दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-बांग्लादेश मुकाबले में टॉस की भूमिका अहम, जानिए कप्तान पहले बैटिंग पसंद करेंगे या बॉलिंग ? - T20 World Cup 2024

IND vs BAN Super-8 : भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले में टॉस की भूमिका काफी अहम होने वाली है. इस खबर में जानिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा या फिर गेंदबाजी.

Rohit Sharma and Najmul Hossain Shanto
रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो (ANI Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 5:48 PM IST

नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 मुकाबला खेला जाना है. यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटिगुआ में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम सेमीफाइनल का अपना टिकट पक्का कर लेगी. इस महत्वपूर्ण मैच में हालांकि टॉस की भी भूमिका अहम रहेगी. किसी भी टीम की जीत और हार सिक्के पर भी निर्भर करेगी.

भारत-बांग्लादेश मैच में टॉस अहम
भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेले जाने वाले मैच में टॉस निर्णायक भूमिका में रहेगा. स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बताया है कि आज होने वाले मुकाबले में टॉस भी भूमिका अहम रहेगी. एंटिगुआ की पिच बहुत धीमी है. जहां पर गेंद काफी स्पिन करेगी. ऐसे में कोई भी टीम टॉस जीतता है तो पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. भज्जी ने यह भी कहा है कि दोनों टीमों के लिए यहां की परिस्थितियां घर जैसी रहेंगी क्योंकि भारत और बांग्लादेश दोनों की पिचें इसी तरह की रहती हैं.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि आज के मैच में भारत की ओर से उनकी नजरें दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर रहेंगी, जो स्पिन को बेहतरीन तरीके से खेलते हैं. मीडिल ओवरों में वह अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. वहीं, बांग्लादेश की ओर से उनकी नजर तौहीद हृदॉय के ऊपर रहेंगी. भज्जी ने कहा कि तौहीद हृदॉय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अपनी टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं.

एंटीगुआ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच धीमी मानी जाती है. यह पिच स्पिनरों के लिए वरदान है. यहां पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं है. वहीं, स्पिनरों को इस पिच से काफी मदद मिलती है. ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच आज होने वाले मैच में दोनों टीमों की तरफ से स्पिन गेंदबाज काफी उपयोगी साबित होने वाले हैं.

ये भी पढे़ :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details