नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 मुकाबला खेला जाना है. यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटिगुआ में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम सेमीफाइनल का अपना टिकट पक्का कर लेगी. इस महत्वपूर्ण मैच में हालांकि टॉस की भी भूमिका अहम रहेगी. किसी भी टीम की जीत और हार सिक्के पर भी निर्भर करेगी.
भारत-बांग्लादेश मैच में टॉस अहम
भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेले जाने वाले मैच में टॉस निर्णायक भूमिका में रहेगा. स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बताया है कि आज होने वाले मुकाबले में टॉस भी भूमिका अहम रहेगी. एंटिगुआ की पिच बहुत धीमी है. जहां पर गेंद काफी स्पिन करेगी. ऐसे में कोई भी टीम टॉस जीतता है तो पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. भज्जी ने यह भी कहा है कि दोनों टीमों के लिए यहां की परिस्थितियां घर जैसी रहेंगी क्योंकि भारत और बांग्लादेश दोनों की पिचें इसी तरह की रहती हैं.