नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया की इस जीत में भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन शानदार रहा, भारत के लिए अक्षर पटेल ने बेहतरीन खेल दिखाया और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया. इस मैच में अक्षर के अलावा कुलदीप यादव ने भी गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड की हार 6 विकेट लेकर पुख्ता कर दी.
अक्षर पटेल का धमाकेदार प्रदर्शन
इस मैच में अक्षर पटेल ने पावर प्ले में गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की रहा दिखाई. अक्षर इंग्लैंड की पारी का चौथा ओवर लेकर आए और उन्होंने खतरनाक लग रहे जोस बटलर (23) को अपनी पहली गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कर दिया. इसके बाद अक्षर ने पांचवे ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (0) को पवेलियन भेजा. आठवें ओवर में अक्षर ने मोईन अली (8) को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कर दिया. इस मैच में अक्षर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.