दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL में नहीं मिला कोई खरीदार, अब 27 करोड़ में बिकने वाले खिलाड़ी का ही रिकॉर्ड महज 28 गेंद में तोड़ डाला - URVIL PATEL CENTURY

Fastest T20 Century: गुजरात के उर्विल पटेल ने भारत का सबसे तेज़ टी20 शतक जड़कर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Urvil Patel
उर्विल पटेल (Gujarat Cricket Association 'X' handle)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 27, 2024, 2:40 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के ख़िलाफ़ 28 गेंदों पर शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टी20 में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड इस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है, जिन्होंने इस साल जून में साइप्रस के ख़िलाफ़ 27 गेंदों में शतक लगाया था.

उर्विल पटेल ने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा
उर्विल पटेल को हाल ही में आईपीएल नीलामी में नहीं खरीदा गया, लेकिन उन्होंने 12 छक्के और सात चौके लगाकर शतक बनाकर इस प्रारूप में अपनी छाप छोड़ी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 35 गेंदों पर 113 रनों की सनसनीखेज पारी खेली. आपको बता दें कि कसी भारतीय द्वारा सबसे तेज टी20 शतक लगाने का पिछला रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था. जिन्होंने 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए 32 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में, उर्विल पटेल ने महज छह मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 60 के उच्चतम स्कोर के साथ 158 रन बनाए हैं. उनके प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड में एक अर्धशतक भी शामिल है. 26 वर्षीय क्रिकेटर ने अभी तक कुल 43 मैच खेले हैं जिसमें 20.83 की औसत से 875 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 154.32 है जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक

  • 27 गेंद - साहिल चौहान (एस्टोनिया बनाम साइप्रस, 2024)
  • 28 गेंद - उर्विल पटेल (गुजरात बनाम त्रिपुरा, 2024)
  • 30 गेंद - क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पुणे वारियर्स, 2013)
  • 32 गेंद - ऋषभ पंत (दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 2018)
  • 33 गेंद - डब्ल्यू लुबे (नॉर्थ वेस्ट बनाम लिम्पोपो, 2018)
  • 33 गेंद - जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (नामीबिया बनाम नेपाल, 2024)

उर्विल पटेल का आईपीएल कैरियर
पिछले साल नवंबर में 27 साल के उर्विल ने 41 गेंदों में लिस्ट ए शतक लगाया था. सबसे तेज़ लिस्ट ए शतक का भारतीय रिकॉर्ड युसूफ़ पठान के नाम है, जिन्होंने 40 गेंदों में यह कारनामा किया था. उर्विल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के साथ थे, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. 2024 में गुजरात ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था और आईपीएल 2025 में उनका नाम नीलामी सूची में था, लेकिन वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके.

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत ने तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड, IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

ABOUT THE AUTHOR

...view details