दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SRH vs CSK : सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से रौंदा - IPL 2024

SRH vs CSK ipl 2024 live match updates
SRH vs CSK ipl 2024 live match updates

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 11:06 PM IST

22:49 April 05

SRH vs CSK Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को 6 विकेट से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होम ग्राउन्ड पर चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. सीएसके द्वारा दिए गए 166 रन के लक्ष्य को हैदराबाद ने 11 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से एडेन मार्कराम (50) ने शानदार अर्धशतक जड़ा. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 37 रन ठोंककर हैदराबाद को तूफानी शुरुआत दिलाई और जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं, चेन्नई की ओर से मोईन अली ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके. दीपक चाहर और महेश थीक्षाना को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा.

22:32 April 05

SRH vs CSK Live Updates : शाहबाज़ अहमद 18 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर मोईन अली ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहबाज अहमद को 18 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (143/3). हैदराबाद को जीत के लिए अब 24 गेंद में 23 रन चाहिए.

22:25 April 05

SRH vs CSK Live Updates : एडेन मार्कराम 50 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज मोईन अली ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्कराम को 50 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (132/3)

22:23 April 05

SRH vs CSK Live Updates : एडेन मार्कराम ने जड़ा शानदार अर्धशतक

सनराइजर्स हैदराबाद के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने 35 गेंद का सामना करते हुए अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में मार्कराम अब तक 4 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.

22:08 April 05

SRH vs CSK Live Updates : 10वें ओवर में हैदराबाद को लगा दूसरा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर महेश थीक्षाणा ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड को 31 रन के निजी स्कोर पर रचिन रविंद्र के हाथों कैच आउट कराया. हैदराबाद ने काफी हद तक मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (107/2). हैदराबाद को जीत के लिए अब 60 गेंद में 59 रन चाहिए.

21:54 April 05

SRH vs CSK Live Updates : 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (78/1)

सनराइजर्स हैदराबाद की ड्रीम शुरुआत रही है. पहले पावरप्ले की समाप्ति तक हैदराबाद ने 1 विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड (24) और एडेन मार्कराम (15) रन बनाकर मैदान पर जमे हुए हैं. हैदराबाद को जीत के लिए 84 गेंद में मात्र 88 रन चाहिए.

21:39 April 05

SRH vs CSK Live Updates : अभिषेक शर्मा तूफानी 37 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा को 37 रन के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. अभिषेक ने 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 12 गेंद में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए. 3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (46/1)

21:24 April 05

SRH vs CSK Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहले ओवर तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने फेंका. 1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (8/0)

21:07 April 05

SRH vs CSK Live Updates : सीएसके ने हैदराबाद को दिया 166 रन का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए हैं. सीएसके की ओर से शिवम दूबे टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 45 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 35 और रविंद्र जडेजा ने 31 रनों का योगदान दिया. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. हैदराबाद को जीत दर्ज करने के लिए अब 166 रन के टारगेट को हासिल करना है.

21:06 April 05

SRH vs CSK Live Updates : डेरिल मिशेल 13 रन बनाकर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन ने डेरिल मिशेल को 13 रन के निजी स्कोर पर अब्दुल समद के हाथों कैच आउट कराया.

20:16 April 05

SRH vs CSK Live Updates : 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (84/2)

चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं. शिवम दूबे (28) और अजिंक्य रहाणे (18) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:01 April 05

SRH vs CSK Live Updates : 8वें ओवर में सीएसके को लगा दूसरा झटका

सनराइजर्स हैदपाबाद के स्पिनर शहबाज अहमद ने 8वें ओवर की पहली गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को 26 रन के निजी स्कोर पर अब्दुल समद के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (65/2)

19:54 April 05

SRH vs CSK Live Updates : 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (48/1)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे (13) और रुतुराज गायकवाड़ (23) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

19:43 April 05

SRH vs CSK Live Updates : रचिन रविंद्र 12 रन बनाकर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर रचिन रविंद्र को 12 रन के निजी स्कोर पर एडेन मार्कराम के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (26/1)

19:30 April 05

SRH vs CSK Live Updates : चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू

चेन्नई सुपर किंग्स की रचिन रविंद्र और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहला ओवर लेफ्ट आर्म स्पिनर अभिषेक शर्मा ने फेंका. 1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (7/0)

19:07 April 05

SRH vs CSK Live Updates : चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना

इंपैक्ट प्लेयर्स :शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिशेल सैंटनर, समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी

19:07 April 05

SRH vs CSK Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन
इंपैक्ट प्लेयर्स :ट्रैविस हेड, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी

19:00 April 05

SRH vs CSK Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

18:16 April 05

SRH vs CSK live match updates

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदाबाद में आईपीएल 2024 का 18वां मैच खेला जा रहा है. इस सीजन में अभी तक दोनों टीमों के 3-3 मैच खेले जा चुके हैं. 3 मैचों में 2 जीत के साथ सीएसके प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्ठान पर है. वहीं, 3 मैचों में सिर्फ 1 जीत के साथ हैदराबाद की टीम 7वें नंबर पर काबिज है. दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें सीएसके ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, हैदराबाद को सिर्फ 4 मुकाबले में जीत मिली है. दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच गंवाए हैं, ऐसे में दोनों टीमें की नजर मैच अपनी मुट्ठी में कर जीत की पटरी पर लौटने पर होगी. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबले होने की उम्मीद है. आपको याद दिला दें कि इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में आईपीएल के इतिहास के कई रिकॉर्ड्स बने थे.

Last Updated : Apr 5, 2024, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details