जयपुर :राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 193 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. राजस्ठान के लिए टॉप-स्कोरर कप्तान संजू सैमसन रहे, जिन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेली. आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर सैमसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
लगातार 5वीं बार पहले आईपीएल मैच में अर्धशतक
लखनऊ के खिलाफ मैच में अर्धशतक पूरा करते ही संजू सैमसन लगातार 5वें आईपीएल सीजन के अपने पहले मैच में अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. सैमसन ने आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में फिफ्टी जड़ी थी और आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में उन्होंने शानदार शतक बनाया था. आईपीएल 2022 और 2023 के अपने पहले मैच में भी संजू ने अर्धशतक जमाए थे और अब आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में ही वो अर्धशतक बनाकर लगातार 5वें आईपीएल सीजन के अपने पहले मैच में अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.