दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RR vs LSG : संजू सैमसन ने तूफानी अर्धशतक जड़कर किया कमाल, बनाया ये खास रिकॉर्ड - Sanju Samson - SANJU SAMSON

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में 52 गेंद में 82 रन की नाबाद पारी खेली. इस शानदार अर्धशतक को जड़ते ही सैमसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. पढ़ें पूरी खबर.

Sanju Samson
संजू सैमसन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 24, 2024, 6:18 PM IST

जयपुर :राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 193 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. राजस्ठान के लिए टॉप-स्कोरर कप्तान संजू सैमसन रहे, जिन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेली. आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर सैमसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

लगातार 5वीं बार पहले आईपीएल मैच में अर्धशतक
लखनऊ के खिलाफ मैच में अर्धशतक पूरा करते ही संजू सैमसन लगातार 5वें आईपीएल सीजन के अपने पहले मैच में अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. सैमसन ने आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में फिफ्टी जड़ी थी और आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में उन्होंने शानदार शतक बनाया था. आईपीएल 2022 और 2023 के अपने पहले मैच में भी संजू ने अर्धशतक जमाए थे और अब आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में ही वो अर्धशतक बनाकर लगातार 5वें आईपीएल सीजन के अपने पहले मैच में अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

सैमसन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
जयपुर में अपने होम ग्राउन्ड में खेलते हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली और मैदान के चारों तरफ चौके-छक्कों की बरसात कर दी. सैमसन ने महज 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 52 गेंद में 82 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में सैमसन ने 6 छ्क्के और 3 चौके जड़े.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details