दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कांग्रेस नेता पर जमकर भड़कीं साइना नेहवाल, महिला विरोधी टिप्पणी पर लिया आड़े हाथों - Saina Nehwal - SAINA NEHWAL

साइना नेहवाल ने कर्नाटक के कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा को आड़े हाथों लिया है. स्टार प्लेयर ने महिला विरोधी टिप्पणी पर शिवशंकरप्पा की जमकर लताड़ लगाई है. पढ़िए पूरी खबर..

Saina Nehwal
साइना नेहवाल

By PTI

Published : Mar 30, 2024, 5:04 PM IST

बेंगलुरु: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शनिवार को दावणगेरे सीट से भाजपा उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वर पर की गयी महिला विरोधी टिप्पणी करने के लिए राज्य के अनुभवी कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा की आलोचना की है. दावणगेरे दक्षिण से 92 वर्षीय मौजूदा विधायक शिवशंकरप्पा ने कहा था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद सिद्धेश्वर जीएम की पत्नी गायत्री ‘केवल रसोई में खाना बनाना जानती हैं’.

उनकी टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए नेहवाल ने अपने एक्स पर पोस्ट किया, ‘कर्नाटक के एक शीर्ष नेता शमनूर शिवशंकरप्पा जी ने कहा है कि महिलाओं को रसोई तक ही सीमित रहना चाहिए. दावणगेरे से उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वरा पर की गयी इस लैंगिक टिप्पणी की कम से कम ऐसी पार्टी से उम्मीद नहीं की जा सकती जो कहते हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं’.

लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने वाली 34 वर्षीय नेहवाल ने कहा कि जब देश में महिलायें हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने की ख्वाहिश रखती हैं तो महिलाओं के खिलाफ इस तरह की द्वेषपूर्ण टिप्पणी परेशान करने वाली हैं. उन्होंने लिखा, ‘जब मैंने खेल के मैदान पर भारत के लिए पदक जीते तो कांग्रेस पार्टी मुझसे क्या चाहती थी, मुझे क्या करना चाहिए था? इस तरह क्यों कहा जा रहा है, जब सभी लड़कियां और महिलायें किसी भी क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सपना देखती हैं’.

नेहवाल ने लिखा, ‘एक तरफ हम नारी शक्ति को वंदन कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर के नेतृत्व में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया है और दूसरी तरफ नारी शक्ति का अपमान और महिला विरोधी लोग. यह बहुत ही परेशान करने वाला है’. शिवशंकरप्पा ने हाल में कहा, ‘वह (गायत्री) ठीक से बोलना भी नहीं जानती. वह घर पर खाना पकाने के लिए फिट है’.

ये खबर भी पढ़ें :बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने किए बाबा नीम करौली के दर्शन, कॉर्बेट पार्क में करीब से देखा बाघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details