दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: सचिन तेंदुलकर हुए लेडी 'जहीर खान' के मुरीद, 12 साल की बच्ची के एक्शन और रफ्तार ने जीता दिल - SACHIN TENDULKAR ON SUSHILA MEENA

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपनी गेंदबाजी से हलचल मचा रहीं 12 वर्षीय तेज गेंदबाज का वीडियो शेयर किया है.

Sachin Tendulkar, Sushila Meena and Zaheer Khan
सचिन तेंदुलकर, सुशीला मीना और जहीर खान (IANS and social media screenshot)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 21, 2024, 2:39 PM IST

Updated : Dec 21, 2024, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपने एक्स अकाउंट से एक 12 साल की बच्ची का वीडियो शेयर किया है. यह बच्ची वीडियो में तेज गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए नजर आ रही है.

12 साल की सुशीला ने जीता सचिन का दिल
इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने इस 12 साल की बच्ची की तुलना जहीर खान से की है. सचिन ने पोस्ट कर लिखा, 'सरल, सहज और देखने में बहुत ही प्यारा! सुशीला मीना की गेंदबाजी में जहीर खान आपकी झलक दिखती है, क्या आपको भी यह दिखाई देता है? सचिन ने इस वीडियो में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से सवाल पूछा है कि क्या सुशीला आपको भी अपनी तरह गेंदबाजी करती हुई नजर आती है.

सुशीला के एक्शन में सभी को बनाया अपना मुरीद
आपको बता दें कि सुशीला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी समय से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह तेज गेंदबाजी करती हुई नजर आ रही हैं. सुशीला बाएं हाथ की तेज गेंदबाज है, उनका गेंदबाजी रन-अप का बेहतरीन नजर आ रहा है. इसके साथ ही उनका बॉल डिलिवर करने पहले का जंपा शानदार है, जो जहीर खान से मैच खाता है. इस 12 साल की तेज गेंदबाज का फॉलो थ्रू भी काफी अच्छा है. सुशीला पर अगर मेहनत की जाए तो वह क्रिकेट के मैदान पर काफी अच्छा कर सकती हैं.

कौन है सुशीला मीना ?
सुशीला मीना राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के गांव रामेर तालाब पिपलिया की रहने वाली है. सुशीला 12 साल की हैं और वह कक्षा 5 की छात्रा है. सुशील गांव की स्कूल स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी गेंदबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनकी वीडियो पर लाखों व्यूज अब तक आ चुके हैं. अब लोग उन्हें कमेंट कर लेडी जहीर खान कहकर बुला रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें :क्या बॉक्सिंग डे टेस्ट में जमकर गरजेगा इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला, 2 शतक ठोक मचा चुका है हल्ला
Last Updated : Dec 21, 2024, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details