नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपने एक्स अकाउंट से एक 12 साल की बच्ची का वीडियो शेयर किया है. यह बच्ची वीडियो में तेज गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए नजर आ रही है.
12 साल की सुशीला ने जीता सचिन का दिल इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने इस 12 साल की बच्ची की तुलना जहीर खान से की है. सचिन ने पोस्ट कर लिखा, 'सरल, सहज और देखने में बहुत ही प्यारा! सुशीला मीना की गेंदबाजी में जहीर खान आपकी झलक दिखती है, क्या आपको भी यह दिखाई देता है? सचिन ने इस वीडियो में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से सवाल पूछा है कि क्या सुशीला आपको भी अपनी तरह गेंदबाजी करती हुई नजर आती है.
सुशीला के एक्शन में सभी को बनाया अपना मुरीद आपको बता दें कि सुशीला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी समय से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह तेज गेंदबाजी करती हुई नजर आ रही हैं. सुशीला बाएं हाथ की तेज गेंदबाज है, उनका गेंदबाजी रन-अप का बेहतरीन नजर आ रहा है. इसके साथ ही उनका बॉल डिलिवर करने पहले का जंपा शानदार है, जो जहीर खान से मैच खाता है. इस 12 साल की तेज गेंदबाज का फॉलो थ्रू भी काफी अच्छा है. सुशीला पर अगर मेहनत की जाए तो वह क्रिकेट के मैदान पर काफी अच्छा कर सकती हैं.
कौन है सुशीला मीना ? सुशीला मीना राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के गांव रामेर तालाब पिपलिया की रहने वाली है. सुशीला 12 साल की हैं और वह कक्षा 5 की छात्रा है. सुशील गांव की स्कूल स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी गेंदबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनकी वीडियो पर लाखों व्यूज अब तक आ चुके हैं. अब लोग उन्हें कमेंट कर लेडी जहीर खान कहकर बुला रहे हैं.