दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की पारी 211 रन पर सिमटी, अफ्रीका को 31 रन की बढ़त

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मैच में अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 211 रन पर आउट कर दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड को 31 रन की बढ़त हासिल है. पढ़ें पूरी खबर.....

अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 1:08 PM IST

नई दिल्ली :साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन साउथ अफ्रीका के नाम रहा. साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को दूसरे दिन पहली पारी में 211 रन पर समेट दिया. फिलहाल अफ्रीका के पास 31 रन की बढ़त है तीसरे दिन जब अफ्रीका खेलने उतरेगी तो 31 रन की बढ़त से आगे उसका इरादा हाई स्कोर बनाने का होगा.

पहले दिन 220 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद दूसरे दिन अफ्रीका सिर्फ 22 रन और जोड़ सकी. अफ्रीका के 242 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई. इस मैच में न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया. डेवॉन कॉन्वे 0 पर आउट हुए पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले केन विलियम्सन 43 रन बनाकर आउट हो गए.

पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले रचिन रविंद्र भी 29 रन ही बना पाए. टॉम लाथम 40, विल यंग 36, और ग्लेन फिलिप्स ने 4 रन बनाए. तेज गेंदबाज नील वैगनर ने 33 रन की पारी खेली.

न्यूजीलैंड ने लंच तक 16 ओवर में 27 रन बनाकर एक विकेट गंवाई थी. चायकाल तक न्यूजीलैंड ने 121 रन बनाकर 3 विकेट खो दिए थे. उसके बाद अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड ने चायकाल से स्टंप तक 211 रन पर सात विकेट खो दिए. अफ्रीका की तरफ से डेन पीड्त ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा डेन पीटरसन ने तीन और शीपो मोराकी ने एक विकेट झटके .

यह भी पढ़ें : वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में खेला अपना आखिरी मैच, टी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे संन्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details