RR vs LSG : राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 - IPL 2024 - IPL 2024
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर में खेले जा रहे आईपीएल मैच में रॉजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. इस खबर में जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11.
जयपुर : राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आईपीएल 2024 का चौथा लीग मैच खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब ये देखना होगा कि केएल राहुल की कमान वाली लखनऊ की टीम यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर जैसे सितारों से सजी राजस्थान की टीम को कितने स्कोर तक रोक पाती है.
टॉस जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम आज पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. ऐसा लगता है कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है, हम दोनों ही कर सकते थे, लेकिन आज हमारे पास एक अलग टीम है. जयपुर वापस आने से ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक माहौल मिलता है. रियान पराग नंबर 4 पर खेलेंगे, जोस और बोल्ट भी हैं- पॉवेल इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
वहीं, टॉस गंवाने के बाद केएल राहुल ने कहा टॉस जीतकर हम भी पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन विकेट अच्छा दिख रहा है. मैं मैदान पर वापस आकर खुश हूं, पिछले कुछ वर्षों में चोट मेरी सबसे अच्छी दोस्त बन गई है, लेकिन जब आप वापस आते हैं तो बेहतर प्रदर्शन करते हैं. प्लेइंग-11 में डी कॉक, पूरन, स्टोइनिस और नवीन-उल-हक 4 विदेशी हैं. फिलहाल हमारा ध्यान इसी मैच पर है'.
RR vs LSG हेड टू हेड दोनों टीमों की नजर जीत के साथ आईपीएल 2024 का शानदार तरीके से आगाज करने पर होगी. रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स पर हावी रही है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 3 मैचे खेले गए हैं, जिनसे से 2 बार राजस्थान ने लखनऊ को पटखनी दी है. वहीं, 1 बार लखनऊ ने जीत हासिल की है. दोनों टीमों की ताकत उसकी बल्लेबाजी है, ऐसे में आज एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. फैंस को आज एक कांटे का मुकाबले होने की उम्मीद है.