दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं जाएगी पाकिस्तान? राजीव शुक्ला ने कर दिया बड़ा ऐलान - RAJEEV SHUKLA ON CHAMPIONS TROPHY

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाली है. इस पर राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है.

Rajeev Shukla on Champions Trophy 2025
राजीव शुक्ला ने चैंपियंस ट्रॉफी पर दिया बड़ा बयान (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 15, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान देकर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है. उन्होंने दबे शब्दों में बता दिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए नहीं जाएगी, क्योंकि ये भारत सरकार का फैसला है.

राजीव शुक्ला ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कर दिया बड़ा ऐलान
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है. पाक की मेजबानी में ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक खेला जाने वाला है. लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की भागीदारी पर अभी भी सवालिया निशान लगे हुए हैं.

अब राजीव शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि, 'हम इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं और हमारी नीति है कि भारत सरकार हमसे जो भी कहेगी, जो भी निर्देश देगी, हम उसके अनुसार काम करेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हमने यह बात आईसीसी को भी बता दी है'. इससे पहले भी राजीव शुक्ला कई मौकों पर अपने स्टैंड चैंपियंस ट्रॉफी पर बता चुके हैं.

राजीव शुक्ला की बातों का अर्थ निकाला जा रहा है कि भारत सरकार पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण राजनीतिक रिश्तों और आतंकवादी गतिविधियों के तहत भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने वाली है. इस सब के बारे में उन्होंने आईसीसी को बता दिया है.

जय शाह जो बीसीसीआई के सचिव हैं, वो अमित शाह के बेटे हैं, जो भारत के गृह मंत्री हैं. अमित शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने वाले हैं. ऐसे में उनके पास पावर होगी कि वो भारत के पक्ष में चैंपियंस ट्रॉफी का फैसला मोड़ सकें.

ये खबर भी पढ़ें :चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया कब करेगी पाकिस्तान की यात्रा! राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
Last Updated : Nov 15, 2024, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details