दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 की नीलामी में सचिन पर लुटाया जमकर पैसा, 8 खिलाड़ियों को मिला 1 करोड़ - PKL 2024

PKL Season 11 Auction : प्रो कबड्डी सीजन 11 के खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन सचिन (2.15 करोड़ रुपये) और मोहम्मदरेज़ा शादलोई चियानेह (2.07 करोड़ रुपये) ने 2 करोड़ का आंकड़ा पार किया. इसके साथ ही पहले दिन 12 फ्रैंचाइजी टीमों को कुल 20 खिलाड़ी बेचे गए. पढ़िए पूरी खबर...

PKL Season 11 Auction
प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 16, 2024, 7:27 AM IST

नई दिल्ली:गुरुवार यानि 15 अगस्त को मुंबई में मशाल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन सचिन सबसे महंगे बिके हैं. 2024 में उन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा हैं. इस बीच मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह प्रो कबड्डी लीग प्लेयर ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, जिन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ रुपये में खरीदा हैं. वो नीलामी में 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा में खरीदे जाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.

बता दें कि 12 फ्रैंचाइजी टीमों को कुल 20 खिलाड़ी बेचे गए, जिसमें पहले दिन 3 फाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड का इस्तेमाल किया गया. बंगाल वॉरियर्स, तेलुगु टाइटन्स और गुजरात जायंट्स ने क्रमशः मनिंदर सिंह, पवन सेहरावत और सोमबीर के लिए FBM कार्ड का इस्तेमाल किया.

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 (ETV Bharat)

PKL के सितारों ने तोड़ा रिकॉर्ड
इस खिलाड़ी नीलामी में PKL के इतिहास में 1 करोड़ क्लब में रिकॉर्ड संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए. सचिन, मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह, गुमान सिंह, पवन सहरावत, भरत, मनिंदर सिंह, अजिंक्य पवार और सुनील कुमार आज की खिलाड़ी नीलामी में 1 करोड़ क्लब का हिस्सा थे. यू मुंबा ने 1.015 करोड़ रुपये में सुनील कुमार को खरीदा और वे अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए. पीकेएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा रेड पॉइंट पाने वाले खिलाड़ी परदीप नरवाल को बेंगलुरु बुल्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा तो वहीं, अनुभवी डिफेंडर सुरजीत सिंह को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा.

मशाल स्पोर्ट्स की ओर से बोलते हुए प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर, श्री अनुपम गोस्वामी ने कहा, 'पीकेएल सीजन 11 की खिलाड़ी नीलामी में कई रिकॉर्ड टूटते देखना वाकई रोमांचक था. हमें यह देखकर गर्व है कि आज 8 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ का आंकड़ा पार किया और सुनील अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए. रोमांचक खरीदारी दूसरे दिन भी जारी रहेगी और हम बेसब्री से एक्शन का इंतजार कर रहे हैं'.

बेंगलुरू बुल्स में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर पीकेएल के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल ने कहा, 'पीकेएल के अपने सफर में जिस टीम के साथ मैंने शुरुआत की थी, उसमें वापस जाना वाकई अच्छा लग रहा है. मैं बुल्स की टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं. मुझे अपने करियर में 1800 रेड पॉइंट पार करने की उम्मीद है'.

इस बीच 1.15 करोड़ रुपये में बंगाल वॉरियर्स में वापस गए मनिंदर सिंह ने कहा, 'मैं वापस आकर बहुत खुश हूं. मैं पिछले सीजन से भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहूंगा और बंगाल वॉरियर्स हमेशा से मेरे लिए घर जैसा रहा है. टीम एक परिवार की तरह है और मैंने उनके साथ 6 साल तक खेला है, इसलिए मैं वापस आकर बहुत खुश हूं'.

ये खबर भी पढ़ें :बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने किया कमाल, जानिए विरोधियों का हाल कैस किया बेहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details