पेरिस (फ्रांस) : भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में अपना लट्ठ गाड़ दिया है. विनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की पहलवान युई सुसाकी को हराया है, जिन्होंने इससे पहले कभी कोई इंटरनेशनल मैच नहीं गंवाया था.
विनेश फोगाट क्वार्टरफाइनल में पहुंची
विनेश फोगाट ने पहले दौर में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और 3 बार की विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से हराया. विनेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नंबर 1 सीड यूई सुसाकी को हराकर महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. आखिरी समय में जीत दर्ज करने का उनका यह एक सनसनीखेज कदम था.
मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को चटाई धूल
भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के राउंड ऑफ 16 में टोक्यो 2020 चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को हराकर अपना तीसरा ओलंपिक प्रदर्शन दर्ज किया. बता दें कि यूई सुसाकी न केवल मौजूदा ओलंपिक चैंपियन हैं, बल्कि वह इस श्रेणी में 3 बार की वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा एशियाई चैंपियन भी हैं.