नई दिल्ली :भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शनिवार को 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. यह टिप्पणी भारत द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के कुछ घंटों बाद आई, जो 12 वर्षों में घरेलू मैदान पर उनकी पहली हार थी, जिसके बाद 2013 से चली आ रही 18 सीरीज की जीत का सिलसिला खत्म हो गया.
शमी पिछले साल नवंबर में 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के दौरान टखने में चोट लगने के बाद से मैदान से बाहर हैं. फरवरी में, उन्होंने सर्जरी करवाई और तब से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में रिहैब कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे कि लिए शमी टीम का हिस्सा नहीं
बता दें कि, शमी ने सोमवार, 21 अक्टूबर को एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें अब दर्द नहीं है. इससे कुछ ही दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी खुलासा किया था कि इस महीने की शुरुआत में एनसीए में टखने की सर्जरी से उबरने के दौरान उनके घुटने में सूजन आ गई थी. शायद इसी कारण एहतियात के तौर पर बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहता था और इसलिए शमी को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया.