मुंबई: सिमरन शेख एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में एक इलेक्ट्रीशियन की बेटी हैं. उन्होंने महिला प्रीमियर लीग 2025 (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीद कर सबको चौंका दिया, क्योंकि वह WPL 2025 की नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं. सिमरन की बेस प्राइस 10 लाख रूपये थी.
धारावी पहुंचने पर सिमरन का हुआ भव्य स्वागत
जब वो मंगलवार को धारावी पहुंची तो उनके परिवार और स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. युवा खिलाड़ी के आने से पहले उत्साहित स्थानीय लोग सड़कों पर इकट्ठा हुए और जश्न में पटाखे फोड़े. उनके परिवार के सदस्यों ने उनका माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया.
सिमरन की मां ने क्या कहा?
सिमरन की मां ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि जब नीलामी में सिमरन का नाम आया तो पूरे परिवार में खुशी का माहौल था. उन्होंने कहा कि सिमरन ने क्रिकेट खेलने पर उठने वाली बातों को कभी तवज्जो नहीं दी और अपने खेल में पूरी तरह समर्पित रहीं.
उन्होंने कहा, 'लोग कहते थे कि इसे खेल बंद कराओ. मैं भी उसे समझाने की कोशिश करती थी, 'मत खेलो, लोग बुरा बोलते हैं, अच्छा नहीं लगता. अपने लिए नहीं तो कम से कम अपनी मां के लिए सोचो'. लेकिन सिमरन किसी की नहीं सुनती और क्रिकेट में ही खोई रहती थी. अब जब उसने यह मुकाम हासिल किया है, तो वही लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं और हमें गर्व महसूस होता है.'
सिमरन सात भीई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं
सिमरन के परिवार में चार बहनें और तीन भाई हैं, जो धारावी में एक 10x16 के छोटे से कमरे में रहता है. सिमरन के पिता जाहिद अली ने कहा, 'अब मैं एक अच्छा फ्लैट लेने की सोच रहा हूं ताकि हमारे बच्चों को बेहतर जीवन मिल सके.'