दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी से निकली WPL 2025 की सबसे महंगी खिलाड़ी, धारावी पहुंचने पर सिमरन का हुआ भव्य स्वागत - WHO IS SIMRAN SHAIKH

WPL 2025 की नीलामी के दौरान गुजरात जायंट्स ने सिमरन शेख को 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा.

Simran Shaikh
सिमरन शेख (Women's Premier League (WPL) X)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 17, 2024, 9:41 PM IST

मुंबई: सिमरन शेख एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में एक इलेक्ट्रीशियन की बेटी हैं. उन्होंने महिला प्रीमियर लीग 2025 (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीद कर सबको चौंका दिया, क्योंकि वह WPL 2025 की नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं. सिमरन की बेस प्राइस 10 लाख रूपये थी.

धारावी पहुंचने पर सिमरन का हुआ भव्य स्वागत
जब वो मंगलवार को धारावी पहुंची तो उनके परिवार और स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. युवा खिलाड़ी के आने से पहले उत्साहित स्थानीय लोग सड़कों पर इकट्ठा हुए और जश्न में पटाखे फोड़े. उनके परिवार के सदस्यों ने उनका माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया.

सिमरन की मां ने क्या कहा?
सिमरन की मां ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि जब नीलामी में सिमरन का नाम आया तो पूरे परिवार में खुशी का माहौल था. उन्होंने कहा कि सिमरन ने क्रिकेट खेलने पर उठने वाली बातों को कभी तवज्जो नहीं दी और अपने खेल में पूरी तरह समर्पित रहीं.

उन्होंने कहा, 'लोग कहते थे कि इसे खेल बंद कराओ. मैं भी उसे समझाने की कोशिश करती थी, 'मत खेलो, लोग बुरा बोलते हैं, अच्छा नहीं लगता. अपने लिए नहीं तो कम से कम अपनी मां के लिए सोचो'. लेकिन सिमरन किसी की नहीं सुनती और क्रिकेट में ही खोई रहती थी. अब जब उसने यह मुकाम हासिल किया है, तो वही लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं और हमें गर्व महसूस होता है.'

सिमरन सात भीई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं
सिमरन के परिवार में चार बहनें और तीन भाई हैं, जो धारावी में एक 10x16 के छोटे से कमरे में रहता है. सिमरन के पिता जाहिद अली ने कहा, 'अब मैं एक अच्छा फ्लैट लेने की सोच रहा हूं ताकि हमारे बच्चों को बेहतर जीवन मिल सके.'

सिमरन का सपना एक बार विराट कोहली से मिलना है
एएनआई से बात करते हुए सिमरन ने कहा, 'मेरा सपना एक बार विराट कोहली से मिलना है. मुझे बस भारत की जर्सी चाहिए और इसीलिए मैं यह सब प्रयास कर रही हूं.' सिमरन ने अपने परिवार के समर्थन और फ्रैंचाइज़ी के विश्वास को सही ठहराने के अपने दृढ़ संकल्प को स्वीकार किया.

उन्होंने कहा,'"मैं जीजी (गुजरात जायंट्स) परिवार को धन्यवाद देती हूं. इतनी बड़ी राशि प्राप्त करने के बाद, अब उनके लिए प्रदर्शन करना मेरी जिम्मेदारी है. मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देती हूं क्योंकि मेरे समुदाय में ऐसी चीजों के लिए ज्यादा समर्थन नहीं है, लेकिन वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं.'

सिमरन की बेस प्राइस 10 लाख रुपये थी
22 साल की सिमरन, जो मिडिल-ऑर्डर बैटर हैं, को पिछले साल पहली नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा था. डब्ल्यूपीएल 2023 में सिमरन ने 9 मैचों में 29 रन बनाए थे. तब से लेकर अब तक उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है. इस बार वह डब्ल्यूपीएल नीलामी में सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बनकर उभरी हैं. सिमरन मुंबई और इंडिया ई टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी और चैलेंजर ट्रॉफी में जीत दर्ज की थी.

WPL 2025 के लिए गुजरात जायंट्स की टीम: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लॉरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन और प्रकाशिका नाइक

यह भी पढ़ें

WPL 2025 ऑक्शन में सिमरन शेख बनी सबसे मंहगी खिलाड़ी, यहां देखें मंहगे खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details