नई दिल्ली : BCCI सचिव जय शाह को मंगलवार को सर्वसम्मति से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का चेयरमैन चुना गया. इस क्रम में जय शाह क्रिकेट के सर्वोच्च बोर्ड के चेयरमैन चुने जाने वाले 5वें भारतीय बन गए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामनाओं का तांता लग गया है. ICC चेयरमैन जय शाह को कितनी सैलरी देगा? इतने दिनों तक BCCI सचिव रहे शाह को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कितनी सैलरी दी? नेटिजन्स इसी को सर्च कर रहे हैं. चलिए जानते हैं ICC चेयरमैन के तौर पर उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी.
BCCI ने कितनी सैलरी दी ?
जय शाह 2019 में बीसीसीआई सचिव बने थे. बीसीसीआई में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव के पद सबसे प्रतिष्ठित हैं. इन पदों पर बैठे लोग बोर्ड में शीर्ष अधिकारी होते हैं. लेकिन बीसीसीआई में ऐसे वरिष्ठ पदों के लिए कोई निश्चित वेतन नहीं है. उन्हें कोई मासिक या वार्षिक वेतन नहीं मिलता.
लेकिन बीसीसीआई उन्हें भत्ते, मुआवजा और रिम्बर्समेंट के रूप में कुछ राशि देता है. जय शाह को टीम इंडिया से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों और विदेशी दौरों में भाग लेने के लिए प्रतिदिन 1000 डॉलर (करीब 82 हजार रुपये) और घरेलू बैठकों में भाग लेने पर स्टाइपेंड के रूप में प्रतिदिन 40 हजार रुपये मिलते हैं.