दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल 2025 नीलामी के सबसे महंगे टॉप 5 गेंदबाज, जानिए किस टीम ने कितने करोड़ में खरीदा?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी में सबसे महंगे खरीदने जाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

Mitchell Starc
मिचेल स्टार्क (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 25, 2024, 8:34 PM IST

नई दिल्ली:आईपीएल 2025 का मेगा नीलामी पूरी हो चुकी है. इस नीलामी में कई सारे ऐसे गेंदबाज रहे, जिनको उम्मीद से कहीं ज्यादा पैसा मिला तो वहीं, कुछ ऐसे गेंदबाज भी रहे, जिन्हें बहुत कम पैसा मिला या फिर उन्हें किसी ने खरीदा भी नहीं है. ऐसे में आज हम आपको आईपीएल 2025 नीलामी के सबसे महंगे टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 गेंदबाज

1 - अर्शदीप सिंह - भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईपीएल 2025 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले पहले गेंदबाज हैं. अर्शदीप का बेस प्राइस 2 करोड़ था. उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.45 करोड़ रुपए की बोली लगाई. इसके बाद उनकी पुरानी टीम पंजाब किंग्स ने उनके लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया और 18 करोड़ में उन्हें खरीद लिया.

2 - युजवेंद्र चहल -टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 की नीलामी के सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ में खरीद लिया. उन पर नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई थी.

3 नंबर पर तीन गेंदबाजों के बीच हुए टाई

ट्रेंट बोल्ट - न्यूजीलैंड के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर जमकर पैसों की बरसात हुई. इसके साथ ही वो आईपीएल 2025 नीलामी में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए. बोल्ट के लिए राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई. आखिर में मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ में उन्हें खरीद लिया.

जोफ्रा आर्चर - इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 नीलामी में ज्वाइंट तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज बने. आर्चर के मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जंग देखी गई. अंत में मुंबई इंडियंस उन्हें 12.50 करोड़ में खरीद लिया और अपनी टीम में शामिल किया.

जोश हेजलवुड - ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी आईपीएल 2025 नीलामी में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा है. वो आरसीबी के लिए पहले भी खेल चुके हैं.

4 - मोहम्मद सिराज :टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज और आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 नीलामी के चौथे सबसे महंगे बिकने वाले गेंदबाज बने. उनको गुजरात टाइटन्स ने 12 करोड़ 25 लाख की रकम देकर खरीद लिया. उनके लिए गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच बोली लगी.

5 - मिचेल स्टार्क : आईपीएल 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 नीलामी के पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी है. दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क को 11.75 करोड़ में खरीदा. वो आईपीएल 2024 में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. स्टार्क पिछले ऑक्शन में 24.75 करोड़ में केकेआर ने खरीदा था. वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे तीसरे खिलाड़ी अभी भी बने हुए हैं.

इनके टॉप 5 सबसे महंगे गेंदबाजों के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन को 10.75 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, भुवनेश्व कुमार को 10.75 करोड़ में रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा, साउथ अफ्रीकाई पेसर कगिसो रबाडा को गुजराता टाइटंस ने 10.75 करोड़ में खरीदा है. वहीं अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद 10 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ गए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :जिस खिलाड़ी को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से किया बाहर, नीलामी में उसी पर SRH ने की करोड़ों की बरसात

ABOUT THE AUTHOR

...view details