नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 69वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आज यानी 19 मई (रविवार) को खेला जाने वाला है. इन दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और टीम की कप्तानी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा करते हुए नजर आएंगे. क्योंकि इस मैच के लिए सैम करन उपलब्ध नहीं हैं, वो अपने वतन वापस लौट चुके हैं. तो वहीं हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस करते हुए नजर आएंगे.
इस सीजन हैदराबाद और पंजाब का अब तक का सफर
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 7 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है, तो वहीं 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. इस समय एसआरएच के 15 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. पंजाब की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उनसे 5 मैचों में जीत जबकि 8 मैचों में हार मिली है. इसके साथ ही उनके 10 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर हैं.
SRH vs PBKS हेड टू हेड
एसआरएच और पीबीकेएस के बीच अब तक कुल 22 मैच खेले गए हैं. इसमें से सनराइजर्स हैदराबाद 15 मैचों में जीत हासिल की है. तो वहीं पंजाब किंग्स ने 7 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मुकाबलों में हैदराबाद ने 3 और पंजाब ने 2 मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन का एकमात्र मैच 9 अप्रैल को खेला गया था, इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब को उसी के घर में पहले बल्लेबाजी कर 182 रन बनाकर 2 रनों से धूल चटाई थी.
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला इस सीजन नजर आ रहा है. पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से रन बनाते हैं. इस मैदान पर तेज आउट फील्ड के चलते एक बार गेंद गेप में निकल जाती है तो फिर उसे रोक पाना काफी मुश्किल है. इस मैदान पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वहीं, पुरानी गेंद के साथ स्पिनर्स भी थोड़ी बहुत मदद हासिल कर पाते हैं. इस मैदान पर इस सीजन कई मैचों में 200 प्लस का स्कोर भी बन चुका है.