नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के चाहने वालों की दुनिया भर में कोई कमी नहीं है. रोहित की लोकप्रियता फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. अब उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हिटमैन के लिए उनके फैंस का क्रेज साफ तौर पर देखा जा सकता है. दरअसल रोहित शर्मा इस समय मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा आईपीएल 2024 के 2 मैच में 69 रन बना चुके हैं.
बता दें कि एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में रोहित शर्मा अपनी कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वो अपनी रेंज रोवर कार से कहीं जा रहे हैं. इस दौरान वो ब्ल्यू कलर की मुंबई इंडियंस की प्रैक्टिस जर्सी पहने हुए देखे जा सकते है. जब उनकी कार बाहर आती है, तो फैंस उनकी कार के पीछे भागते हुए नजर आ सकते हैं. इस दौरान हिटमैन के फैंस उनके फोटो लेते और वीडियो बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं.