दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंजाब से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी चेन्नई, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड - IPL 2024 - IPL 2024

PBKS VS CSK Match Preview : चेन्नई बनाम पंजाब किंग्स के बीच आज आपस में सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई जब पंजाब के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसका इरादा पिछली हार का बदला लेने का होगा. पढ़ें पूरी खबर...

CSK vs PBKS Match Preview
चेन्नई बनाम पंजाब मैच प्रीव्यू (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 5, 2024, 6:01 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. यह दोनों टीमों का आपस में सीजन का दूसरा मुकाबला है इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को पंजाब किंग्स ने उसके घर में ही मात दी थी. चेन्नई जब पंजाब के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसका इरादा पिछली हार का बदला लेने का होगा.

दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति
आईपीएल के इस सीजन में वैसे तो दोनों टीमें फिलहाल टॉप-4 से बाहर हैं. लेकिन चेन्नई की स्थिति पंजाब से अच्छी है. चेन्नई ने फिलहाल 10 मैचों में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, पंजाब ने 10 मुकाबलों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बकरकरार है लेकिन पंजाब को दूसरी टीमों की जीत पर निर्भर रहना होगा.

पंजाब बनाम चेन्नई के हेड टू हेड आंकड़े
पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो सीएसके का पलड़ा भारी है. दोनों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें चेन्नई ने 15 और पंजाब ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में भी पंजाब ने जीत हासिल की थी. पंजाब अगर आज जीत हासिल करती है तो यह आंकड़ा बराबर हो जाएगा. पंजाब आज चाहेगी कि दोनों टीमों के बीच हार जीत के 2 मैचों के बराबर किया जाए.

चेन्नई की ताकत
चेन्नई की बात करें तो यह टीम शानदार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है. सीएसके में अनुभव से भरपूर एमएस धोनी हैं वही कप्तान गायकवाड़ भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. गायकवाड़ विराट कोहली को पछाड़कर ऑरेंज कैप भी हासिल कर चुके हैं. उनके नाम सीजन में 509 रन हैं. इसके अलावा गेंदबाजी क्रम चेन्नई का शानदार है. मथीशा पथराना ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है. हालांकि, मुस्तफिजुर्रहमान अपने देश वापस लौट गए हैं. ऐसे मे तुषार देशपांडे को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.

पंजाब की कमजोरी और ताकत
पंजाब की कमजोरी की बात करें तो उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है. इसके अलावा कप्तान सैम करन न तो गेंद से शानदार प्रदर्शन कर पा रहे हैं और न ही उन्होंने बल्ले से कोई खास प्रदर्शन किया है. टॉप ऑर्डर बिना रन बनाए जल्दी आउट हो जाता है हालांकि, कोलकाता के खिलाफ टॉप ऑर्डर फॉर्म में दिखा. जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा शंशाक सिंह का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. इस मुकाबले में पंजाब के बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें रहेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, समीर रिजवी, मोइन अली, रविंद्र जड़ेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, डेरिल मिशेल, मथीषा पथिराना

पंजाब किंग्स

सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर) जॉनी बेयरस्टो, प्रभासिमरन सिंह, रोसौव, शशांक सिंह, एआर शर्मा, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, एचवी पटेल, कगिसो रबाडा

यह भी पढ़ें : WATCH : 'मारेंगे कंटाप गिरा देंगे यहीं', केएल राहुल बोले हमसे मत दिखाएं बदतमीजी....

ABOUT THE AUTHOR

...view details