नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. यह दोनों टीमों का आपस में सीजन का दूसरा मुकाबला है इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को पंजाब किंग्स ने उसके घर में ही मात दी थी. चेन्नई जब पंजाब के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसका इरादा पिछली हार का बदला लेने का होगा.
दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति
आईपीएल के इस सीजन में वैसे तो दोनों टीमें फिलहाल टॉप-4 से बाहर हैं. लेकिन चेन्नई की स्थिति पंजाब से अच्छी है. चेन्नई ने फिलहाल 10 मैचों में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, पंजाब ने 10 मुकाबलों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बकरकरार है लेकिन पंजाब को दूसरी टीमों की जीत पर निर्भर रहना होगा.
पंजाब बनाम चेन्नई के हेड टू हेड आंकड़े
पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो सीएसके का पलड़ा भारी है. दोनों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें चेन्नई ने 15 और पंजाब ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में भी पंजाब ने जीत हासिल की थी. पंजाब अगर आज जीत हासिल करती है तो यह आंकड़ा बराबर हो जाएगा. पंजाब आज चाहेगी कि दोनों टीमों के बीच हार जीत के 2 मैचों के बराबर किया जाए.
चेन्नई की ताकत
चेन्नई की बात करें तो यह टीम शानदार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है. सीएसके में अनुभव से भरपूर एमएस धोनी हैं वही कप्तान गायकवाड़ भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. गायकवाड़ विराट कोहली को पछाड़कर ऑरेंज कैप भी हासिल कर चुके हैं. उनके नाम सीजन में 509 रन हैं. इसके अलावा गेंदबाजी क्रम चेन्नई का शानदार है. मथीशा पथराना ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है. हालांकि, मुस्तफिजुर्रहमान अपने देश वापस लौट गए हैं. ऐसे मे तुषार देशपांडे को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.