दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सैमसन के विकेट पर फैंस ने सोशल मीडिया पर यूं किया रिएक्ट, सिद्दू बोले- 'दो बार पैर बाउंड्री पर लगा था' - IPL 2024 - IPL 2024

DC vs RR के बीच खेले गए मुकाबले में अंपायरिंग को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. इस मुकाबले में SANJU SAMSON के कैच आउट को अच्छे से चैक न करना यह बहस का विषय है. इस पर NAVJOT SINGH SIDHU ने भी प्रतिक्रिया दी है इसके साथ ही फैंस ने सोशल मीडिया अंपायर की खूब आलोचनी की. पढ़ें पूरी खबर...

NAVJOT SINGH SIDHU
मंगलवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन मैदान से बाहर चले गए (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 12:09 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में राजस्थान बनाम दिल्ली मुकाबले में संजू सैमसन का कैच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मुकाबले में दो-दो खराब निर्णय दिए गए जिस पर बहस छिड़ी हुई है. इस पर नवजोत सिंह सिद्दू ने भी अंपायरो की आलोचना की है. इसके साथ ही उन्होंने टेक्नोलॉजी का पूरा और सही इस्तेमाल करने की भी सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि या तो टेक्नोलॉजी को छोड़ दो या फिर इसका सही इस्तेमाल करो.

नवजोत सिंह सिद्दू ने कहा कि कोई कुछ भी कह सकता है. अगर आप साइड से देखेंगे तो 2 बार बाउंड्री पर पैर लगा है. उन्होंने कहा या तो टेक्नोलॉली का इस्तेमाल मत कीजिए या फिर अच्छे से कीजिए. यह नॉटआउट है. उन्होंने कहा कि यह ऐसा ही है कि दूध में मक्खी पड़ी है और आप मुझे कहिए कि पियो इसको.

इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस ने भी संजू सैमसन के लिए खूब रिएक्ट किए.

एक यूजर ने लिखा कि तीसरा अंपायर 3 मिनट तक वाइड चेक करते रहे. और एक मिनट के अंदर ही संजू सैमसन की विकेट का फैसला सुाना दिया फैसला सुना दिया.

एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस सीज़न में अंपायरों के फैसले औसत से नीचे हैं. संजू सैमसन का कैच साफ नहीं था. कैच की ठीक से जांच किए बिना ही उन्हें आउट दे दिया गया है.

एक अन्य यूजर ने लिखा कि कैच के बाद साई होप समेत किसी ने भी जश्न नहीं मनाया, लेकिन थर्ड अंपायर ने जल्दबाजी में संजू सैमसन को आउट दे दिया. उन्हें अन्य कोणों से भी जांच करनी चाहिए थी. यह केवल उनकी संतुष्टि के लिए नहीं है, दर्शकों को भी संतुष्ट होना चाहिए

संजू सैमसन ने एक पीढ़ी की प्रतिभा के दम पर अपने 10 साल बर्बाद कर दिए हैं लेकिन उनके पास अभी भी देने के लिए बहुत कुछ है. उन्हें माइक हसी से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने 28-30 साल की उम्र में डेब्यू किया और फिर भी बहुत कुछ हासिल किया. अब सिर्फ राजनीति ही उन्हें भारत से दूर रख सकती है.

यह भी पढ़ें : थर्ड अंपायर के फैसले के बाद भी रिव्यू लेने लगे संजू सैमसन, BCCI ने लगाया जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details