नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. उनके इस फेसबुक पोस्ट ने फैन्स के बीच सस्पेंस बढ़ा दिया है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'नए सीजन और नई 'भूमिका' के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बने रहें'. उनके फेसबुक पर ये लिखने के बाद लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं.
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस धोनी की नई भूमिका को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. हर कोई उनके नए रोल के बारे में जानने के लिए बेताब है. कुछ यूजर्स का कहना है कि धोनी अपने बैटिंग आर्डर में बदलाव करने की बात कर रहे हैं, तो कुछ ये भी कयास लगा रहे हैं कि कहीं धोनी बतौर खिलाड़ी संन्यास लेकर किसी नई भूमिका में सीएसके के साथ नजर तो नहीं आएंगे.