दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, स्नेहा राणा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच - INDW vs SAW

INDW vs SAW Test: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हरा दिया है. इस जीत में भारतीय स्पिनर स्नेहा राणा ने अहम भूमिका निभाई हैं. पढ़िए पूरी खबर...

INDW vs SAW
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (ians photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 6:29 PM IST

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस रोमांचक टेस्ट मैच में भारत को चौथे दिन के तीसरे सेशन में जीत अपने नाम दर्ज कर ली. भारत को जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 37 रनों का लक्ष्य दिया था. इस टारगेट को भारत ने शुभा सतीश के नाबाद 13 और शेफाली वर्मा के नाबाद 24 रनों की बदौलत 10 विकेट शेष रहते हुए 9.2 ओवर में हासिल कर लिया. ये भारत की साउथ अफ्रीका पर विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है.

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 115.1 ओवर में 603 रनों के स्कोर पर घोषित की थी. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 84.3 ओवर में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद अफ्रीकाई टीम फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 154.4 ओवर में 373 रनों पर ऑलआउट हो गई और इसके साथ ही उसने भारत पर 36 रनों की बढ़त हासिल की. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका से जीत के लिए मिले 37 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया.

भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 23 चौके और 8 छ्क्कों के साथ 205 रनों की पारी खेली. तो वहीं स्मृति मंधाना ने 27 चौके और 1 छक्के के साथ 149 रनों की पारी खेली. इसके बाद जेमिमा रोड्रिगज ने 55, हरमनप्रीत कौर ने 69 और ऋचा घोष ने 85 रनों की पारी खेली. भारत के लिए स्नेहा ने राणा इस मैच 10 विकेट हासिल किए. राणा ने पहली पारी में 8 विकेट हासिल किए जबकि, दूसरी पारी 2 विकेट हासिल किए. भारत की ये जीत विकेटों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है.

ये खबर भी पढ़ें :भारतीय गेंदबाज स्नेहा राणा ने रचा इतिहास, 10 विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय स्पिनर
Last Updated : Jul 1, 2024, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details