दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शबनम शकील दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में शामिल - INDW vs SAW - INDW VS SAW

भारत की तेज गेंदबाज शबनम शकील को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है जबकि बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. युवा खिलाड़ी को तीनों प्रारूपों में शामिल किया गया है और वह इस सीरीज में पहली बार खेल सकती हैं. पढे़ं पूरी खबर

BCCI
बीसीसीआई (IANS Photo)

By PTI

Published : Jun 20, 2024, 7:22 PM IST

मुंबई : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही घरेलू सीरीज के लिए मध्यम गति की गेंदबाज शबनम शकील को भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है. शबनम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का इंतजार है. बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

17 वर्षीय शबनम को तीनों फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल किया गया है जिसमें वर्तमान में बेंगलुरू में चल रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी शामिल है. मेजबान टीम 3 मैच की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर चुकी है.

रविवार को तीसरे एकदिवसीय के बाद चेन्नई में एकमात्र टेस्ट (28 जून से एक जुलाई) होगा जबकि उसके बाद 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय (5, 7 और 9 जुलाई) खेले जाएंगे.

अपडेट भारतीय एकदिवसीय टीम :हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, डायलन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया और शबनम शकील.

अपडेट भारतीय टेस्ट टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पूनिया और शबनम शकील.

भारत की टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डायलन हेमलता, उमा छेत्री, रिचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी और शबनम शकील.

स्टैंडबाई : साइका इशाक

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details