नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में दी गई है. इसमें खास बात यह है कि विकेटकीपर-बैटर ऋचा घोष को 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है.
12वीं बोर्ड एग्जाम देंगी ऋचा घोष
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर ऋचा घोष अपनी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगी. 21 वर्षीय घोष, 2020 से, जब वह सिर्फ 16 वर्ष की थीं, भारतीय टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं. इसके लिए बीसीसीआई ने घोष की छुट्टियां भी मंजूर कर दी हैं.
हरमनप्रीत को टीम की कमान
24 से 29 अक्टूबर तक अहमदाबाद में होने वाली यह सीरीज, संयुक्त अरब अमीरात में टी20 वर्ल्ड कप से भारत के निराशाजनक बाहर होने के बाद एक नई शुरुआत है. भारतीय टीम की अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी, जिनकी कप्तानी यूएई में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप से भारत के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बाद सवालों के घेरे में आ गई थी.