दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय तीरंदाज टीम ने विश्व कप चरण 1 के फाइनल में बनाई जगह, दक्षिण कोरिया को दी सेमीफाइनल में मात - ARCHERY - ARCHERY

तरूणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव की भारतीय तिकड़ी ने चीन के शंघाई में तीरंदाजी विश्व कप चरण 1 के पुरुष रिकर्व फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Indian Archers
Indian Archers

By PTI

Published : Apr 25, 2024, 1:30 PM IST

शंघाई: तरूणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव की भारतीय तिकड़ी ने गुरुवार को तीरंदाजी विश्व कप चरण 1 के पुरुष रिकर्व फाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया है. भारतीय जोड़ी ने मौजूदा विश्व और ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया को पीछे छोड़ते हुए क्वालीफाई किया. भारतीय टीम ने एक भी सेट गंवाए बिना इटली को 5-1 (55-54, 55-55, 56-55) से हराया और शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई टीम के खिलाफ फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है.

फाइनल में दिखाएंगे भारतीय खिलाड़ी अपना दम
रविवार को होने वाले स्वर्ण पदक मुकाबले में भारत का मुकाबला कोरियाई टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता तिकड़ी किम वूजिन, ली वू सियोक और किम जे डेओक से होगा. शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई तिकड़ी ने अपने चीनी ताइपे प्रतिद्वंद्वियों तान चिह-चुन, लिन ज़िह-सियांग और ताई यू-ह्वान को सीधे सेटों में 6-0 (57-50, 58-56, 58-54) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है.

इससे पहले सीज़न के शुरुआती दौर में बाई मिलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीयों ने पहले सेट की हार से उबरते हुए 15वीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया को 5-3 (55-56, 54-54, 55-51, 55) से हराया था. इसके बाद उन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के खिलाफ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर लौट आए और 5-1 (59-54, 56-55, 55-55) से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

भारतीय महिलाओं ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
क्वालीफायर में छठी रैंक हासिल करने वाली दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और भजन कौर की भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और वह 3-1 की बढ़त गंवाकर शुरुआती मुकाबले में मैक्सिको से हार गई. पहले राउंड में बाई मिलने के बाद भारतीय महिला टीम ने दूसरे सेट में 3-1 की बढ़त बना ली, लेकिन उनका स्कोर बराबर नहीं रहा और वे 3-5 (50-50, 55-49, 51-54, 52-54) से हार गईं. उन्होंने शुरुआती सेट में रेड रिंग 7 में दो बार बाजी मारी, जबकि तीसरे सेट में, वे छठी रिंग पहुंचे और अंतिम सेट में दो आठ अंक ही हासिल कर पाए.

ये खबर भी पढ़ें :भारतीय तीरंदाज एशिया कप की छह स्पर्धाओं के फाइनल में

ABOUT THE AUTHOR

...view details