दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs BAN: एक क्लिक में जानिए तीसरे टी20I में बने सभी रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने लगाई कारनामों की झड़ी

IND vs BAN Match Record : भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी.

india vs Ban 3rd T20I
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20I में भारत ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी (AP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 12, 2024, 9:48 PM IST

Updated : Oct 12, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना डाला. हैदराबाद में खेले गए गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने एक के बाद एक गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही इस मुकाबले में कईं रिकॉर्ड भी बने.

भारत ने बनाया टी20I का दूसरा सबसे बड़ा टोटल
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से टी20I का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया. इससे पहले नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ टी20I सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया हुआ है. नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ सितंबर 2023 में निर्धारित 20 ओवर में 314 रन बनाए थे जो किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. हालांकि, दोनों ही टीमें आईसीसी के सभी फॉर्मेट खेलने वाली टीमें नहीं है.

टेस्ट खेलने वाली टीम का सबसे बड़ा टोटल
भारतीय टीम ने इस मैच में टेस्ट खेलने वाली टीमों में सबसे बड़ा टी20I स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. इससे पहले अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 278 रनों का स्कोर बनाया था. जिसको भारतीय टीम ने तोड़कर 297 रनों का विशाल टोटल बनाकर तोड़ दिया. इसके अलावा भारतीय टीम ने अपने पिछले सबसे बड़े टी20 स्कोर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है जो उसने श्रीलंका के खिलाफ 260 रन बनाकर बनाया था.

एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री का बनाया रिकॉर्ड
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है. टीम इंडिया ने इस पारी में 47 बाउंड्री लगाई जो किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक और तुर्की के बीच मुकाबले में तुर्की के नाम थे जिन्होंने 43 बाउंड्र लगाई थी.

संजू ने ठोका छठा सबसे तेज टी20I शतक
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज इस मैच में छठा सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. संजू ने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके अलावा वह आईसीसी के फुल मेंबर टीमों में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड टेस्ट खेलने वाली टीमों में डेविड मिलर के नाम था जिन्होंने 35 गेंदों में शतक ठोका था.

पहले 10 ओवर में बना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 152 रन बनाए, जो पहले 10 ओवर में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. हालांकि, टीम इंडिया सबसे बड़ा स्कोर बनाने से मात्र 4 रन से चूक गई. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिसने स्कॉटलैंड के खिलाफ इसी साल 156 रन बनाए थे.

पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पावरप्ले का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले 6 ओवर में 82 रन ठोक डाले जो पावरप्ले में उसका सबसे बड़ा स्कोर है इससे पहले भारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ भी 82 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 78 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें - 6,6,6,6,6, संजू सैमसन के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, ठोका करियर का सबसे तेज शतक
Last Updated : Oct 12, 2024, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details