दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH : 'डिनर में क्या है...?' जसप्रीत बुमराह और वाइफ संजना गणेशन का खास इंटरव्यू वायरल - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Sanjana Ganesan Jasprit Bumrah Interview : पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह का वाइफ संजना गणेशन ने इंटरव्यू लिया. इस दौरान कैमरे पर दोनों के बीच कपल गोल मोमेंट देखने के मिले. जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.

Sanjana Ganesan and Jasprit Bumrah
संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह (icc instagram video)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 11:07 PM IST

न्यूयॉर्क : भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने नासाउ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच में 119 रन के स्कोर का बचाव किया. आखिरी ओवर तक चले इस कांटे के मैच में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने जीत की ओर बढ़ रही पाकिस्तान की टीम की मुट्ठी से जीत छीन ली.

संजना-बुमराह का कपल गोल मोमेंट
पाकिस्तान पर भारत की इस एक और शानदार जीत के बाद स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पत्‍नी संजना गणेशन ने इंटरव्यू लिया. इस खास इंटरव्यू में कपल के मजेदार और प्यार भरे पल देखने को मिले. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो पोस्ट किया है. इंटरव्यू के अंत में संजना बोलती हैं- 'जल्द मिलते हैं'. इसपर बुमराह कहते हैं, 'आधे घंटे में फिर मिलते हैं'. इसके बाद संजना ने सवाल किया कि, 'आज डिनर में क्या है ?'. लेकिन, बुमराह इसका जवाब नहीं दे पाए और इंटरव्यू समाप्त हो गया.

स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं संजना गणेशन
बता दें कि, बुमराह की वाइफ संजना गणेशन एक स्पोर्ट्स् जर्नलिस्ट एवं एंकर हैं. दोनों की मुलाकात एक इंटरव्यू के दौरान ही हुई थी. धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ा और कुछ साल पहले दोनों ने लव मैरिज कर ली. संजना फिलहाल टी20 वर्ल्‍ड कप में आईसीसी डिजिटल प्‍लेटफॉर्म के लिए एंकरिंग कर रही हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ मचाया धमाल
दाएं हाथ के पेसर जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के हीरे रहे. बुमराह ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद रिजवान (31) का विकेट लिया, जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. इस दौरान बुमराह ने 15 डॉट गेंद फेंकी और पाकिस्तान से जीत छीनकर अपनी टीम की झोली में डाल दी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने अभी तक 2 मैच खेले हैं. इन दोनों ही मैचों में बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं. बुमराह के ऊपर टीम इंडिया को 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 11, 2024, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details