दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch: विराट कोहली हुए रन आउट, 1 रन चुराने के चक्कर में टीम इंडिया को फंसाया - IND VS NZ 3RD TEST

विराट कोहली अपनी कॉल पर रन आउट होकर वापस लौट गए. पहली पारी में भारत ने 86 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए.

virat kohli run out video
विराट कोहली रन आउट वीडियो (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 1, 2024, 6:33 PM IST

मुंबई : भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट के आज पहले दिन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. 1 रन चुराने के चक्कर में रन आउट होकर विराट ने टीम इंडिया को भी मैच में फंसा दिया है.

विराट कोहली हुए रन आउट
शुक्रवार को पहले दिन के खेल के अंतिम चंद मिनटों से पहले कोहली ने रन लेने का गलत निर्णय लिया और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मैट हेनरी ने डायरेक्ट हिट पर उन्हें रन आउट कर दिया. इस तरह से अपना विकेट गंवाने के बाद कोहली काफी ज्यादा निराश दिखे. बिग स्क्रीन पर जैसे ही थर्ड अंपायर ने विराट को आउट का फैसला सुनाया, पूरा स्टेडियम इकदम से शांत हो गया.

भारत की बढ़ी मुश्किलें
रचिन रवींद्र द्वारा फुल-टॉस किए जाने के बाद कोहली ने मिड-विकेट पर शानदार बाउंड्री लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की. जब ऐसा लग रहा था कि कोहली दिन के बाकी बचे ओवरों में नाबाद रहेंगे, तब वे सस्ते में आउट हो गए, जिससे भारत मुश्किल में पड़ गया है.

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने रवींद्र की गेंद पर जोखिम भरा सिंगल लेने की कोशिश की. मिड-ऑन पर खड़े हेनरी ने अपनी सजगता से गेंद को स्टंप पर आसानी से फेंका. 35 वर्षीय कोहली ने डाइव लगाई, लेकिन वह क्रीज तक पहुंचने के लिए काफी नहीं थी.

पहले दिन के खेल तक भारत का स्कोर (86/4)
मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी के 235 रन के जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. भारत ने रोहित शर्मा (18), यशस्वी जायसवाल (30), मोहम्मद सिराज (0) और विराट कोहली (4) के विकेट गंवा दिए हैं. शुभमन गिल (31) और ऋषभ पंत (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. भारत पहली पारी में अभी न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे हैं. कल का दिन भारत के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details