मुंबई (वानखेड़े): भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में सिक्का एक बार फिर न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टॉम लैथम में टॉस जीता और भारत के कप्तान रोहित शर्मा को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में दो और भारत ने एक बदलाव किया है.
बुमराह की जगह सिराज को मिली प्लेइंग-11 में जगह
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने भारतीय गेंदबाजी कड़ी के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में मोहम्मद सिराज को मौका दिया है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह अपनी वायरल बीमारी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.
ऐसे में वो मुंबई में तीसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में सिराज को टीम में मौका दिया गया है. जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने मिचेल सेंटनर और टिम साउथी को बाहर कर ईश सोढ़ी और मैट हेनरी को टीम में जगह दी है.