दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NZ: भारत की टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी, बुमराह की जगह सिराज को मिली प्लेइंग-11 में जगह - IND VS NZ 3RD TEST

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम में टॉस जीतने के बाद तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया.

IND vs NZ 3rd Test
जसप्रीत बुमराह (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 1, 2024, 9:39 AM IST

Updated : Nov 1, 2024, 9:45 AM IST

मुंबई (वानखेड़े): भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में सिक्का एक बार फिर न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टॉम लैथम में टॉस जीता और भारत के कप्तान रोहित शर्मा को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में दो और भारत ने एक बदलाव किया है.

बुमराह की जगह सिराज को मिली प्लेइंग-11 में जगह
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने भारतीय गेंदबाजी कड़ी के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में मोहम्मद सिराज को मौका दिया है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह अपनी वायरल बीमारी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.

ऐसे में वो मुंबई में तीसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में सिराज को टीम में मौका दिया गया है. जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने मिचेल सेंटनर और टिम साउथी को बाहर कर ईश सोढ़ी और मैट हेनरी को टीम में जगह दी है.

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के.

ये खबर भी पढ़ें :गौतम गंभीर बोले- मैच में हार हर किसी की जिम्मेदारी, सिर्फ बल्लेबाजों ने ही हमें निराश नहीं किया
Last Updated : Nov 1, 2024, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details