कोलकाता : इंग्लैंड की टीम यहां ईडन गार्ड्न्स, कोलकाता में बुधवार को भारत के खिलाफ पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे से खेला जाना है. लेकिन, इसके 1 दिन पहले ही मेहमान टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है.
पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 की घोषित
इंग्लैंड के वाइट बॉल कप्तान जोस बटलर भारत के खिलाफ सीरीज में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे. हैरी ब्रूक को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन है, जो एक रोमांचक मुकाबले के लिए मंच तैयार करता है. फिल साल्ट विकेट कीपिंग करेंगे और बेन डकेट के साथ इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करेंगे. कप्तान बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे.
जोफ्रा आर्चर की प्लेइंग-11 में वापसी
इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप में हैरी ब्रूक और बेन डकेट जैसे पावर हिटर शामिल हैं. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है. बीच के ओवरों में स्टार स्पिनर आदिल राशिद की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.