राजकोट (गुजरात) : भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को यहां निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 172 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और मैच हार गई.
टीम इंडिया को अपने घर में 426 दिनों बाद किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पराजय झेलनी पड़ी है. इससे पहले 28 नवंबर 2023 में गुवाहाटी में खेले गए टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया था.
इंग्लैंड ने इस मैच में अपनी जीत का खाता खोला और 5 मैचों की सीरीज की स्कोरलाइन को 2-1 कर दिया. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया और तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपने विकेट गंवाए. इंग्लैंड के हाथों भारतीय टीम को मिली इस हार के 5 बड़े कारण क्या रहे? आपको हम बताने वाले हैं.
1. मोहम्मद शमी का कमबैक रहा फीका भारत के दाएं हाथ के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की 436 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी फिकी रही. शमी को शानदार फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह के स्थान पर प्लेइंग-11 में जगह मिली थी. वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. शमी ने मैच में 3 ओवर में 25 रन खर्च किए और 1 भी विकेट लेने में नाकाम रहे. वहीं, अर्शदीप ने पहले दो मैचों में शुरुआती ओवरों में विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाने का काम बखूभी निभाया था.
2. ओपनर संजू सैमसन रहे फैल इंग्लैंड से मिली इस हार का एक बड़ा कारण लगातार तीसरे मैच में ओपनर संजू सैमसन का रन न बनाना रहा. टारगेट का पीछा करते हुए सैमसन के ऊपर अभिषेक शर्मा के साथ शानदार शुरुआत देने की जिम्मेदारी थी. लेकिन एक बार फिर वह शॉर्ट पिच गेंद पर पुल करते हुए 3 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने.
3. सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म जारी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का राजकोट में भी फ्लॉप शो जारी रहा. पहले और दूसरे टी20 मैच में सस्ते में आउट होने के बाद तीसरे टी20 में कप्तान से काफी ज्यादा उम्मीदें थी. लेकिन वह बड़ा शॉट मारने के चक्कर में 14 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
4. वाशिंगटन सुंदर का गेंद और बल्ले से खराब प्रदर्शन स्पिन ऑलराउंडर के रूप में प्लेइंग-11 में शामिल वाशिंगटन सुंदर इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप साबित हुए. सुंदर ने 1 ओवर में 15 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए. वहीं, बल्लेबाजी में सुंदर को ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल से ऊपर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. जब टीम को 10 के ऊपर के रन रेट की जरूरत थी उस समय पर सुंदर 15 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे रनरेट और ज्यादा बढ़ गया. साथ ही अन्य बल्लेबाजों पर दबाव आ गया.
5. लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन के कारण बिगड़ा खेल टीम इंडिया की इस हार का एक बड़ा कारण क्रीज पर लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन को ज्यादा तवज्जों देना रहा. इसके कारण बल्लेबाजों के क्रम में बदलाव हुआ और वह रन नहीं बना पाए. संजू सैमसन के आउट होने के बाद खब्बू बल्लेबाज अभिषेक का साथ देने के लिए तीसरे नंबर पर पिछले मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा की जगह सूर्या बल्लेबाजी करने उतरे. तिलक चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 18 रन बनाकर आउट हो गए. लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन मेंटेंन करने के लिए सुंदर को छठे नंबर पर उतारा गया. वहीं, स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. क्रम में बदलाव के कारण बल्लेबाज रन बनाने में जुझते हुए नजर आए और भारत को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा.