चेन्नई : भारत और बांग्लादेश के बीच यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. 25 वर्षीय दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज का टेस्ट करियर का यह 5वां शतक है, जिसके बदौलत उन्होंने विराट कोहली के एक शानदार रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
गिल ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन शतक जड़ा और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली को पीछे करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को लगाया गया शतक गिल का टेस्ट क्रिकेट और WTC में 5वां शतक है, जिससे अब वह विराट कोहली, ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल के 4-4 शतकों से आगे निकल गए हैं.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में भारत के लिए सबसे अधिक शतक बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. 37 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले गए 33 ड्ब्लयूटीसी मैचों में 9 बार 100 रन का आंकड़ा पार किया है.