दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक-नताशा के बीच क्यों हुआ तलाक ? बड़ी वजह का हुआ खुलासा - Hardik Natasha divorce Reason - HARDIK NATASHA DIVORCE REASON

Hardik Natasha Divorce : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का कुछ दिन पहले पत्नी नताशा से तलाक हो गया था. अब उनके तलाक की वजह खुलकर सामने आ रही है. पढें पूरी खबर...

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या और नताशा (IANS AND ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 25, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 6:43 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से कुछ समय पहले तलाक हो गया था. हार्दिक ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी. अब उस तलाक की वजह खुलकर सामने आई है. टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक नताशा के एक करीबी सूत्र ने इन दोनों की अलग होने की वजह की जानकारी दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की तलाक अलग-अलग व्यक्तित्व की वजह से हुआ है. नताशा के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, हार्दिक पांड्या उसके लिए बहुत ज़्यादा दिखावटी थे, बहुत ज़्यादा घमंडी थे. नताशा इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती थी. उसने आगे कहा कि, नताशा द्वारा हार्दिक को बदलने की पूरी कोशिश के बावजूद उनके बीच मतभेद बने रहे और जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा वह और अधिक हो गए.

उन्होंने आगे बताया कि, नताशा ने शुरू में उनके व्यक्तित्व को अपनाने और चुनौतियों का सामना करने की कोशिश की. उसके बाद उन्होंने पांड्या को बदलने की कोशिश की. बाद में नताशा को लगा कि दोनों का व्यक्तित्व इतना अलग था कि रिश्ते को जारी रखना मुश्किल हो गया था. इसके बाद नताशा ने दोनों के अलग होने को ही सबसे अच्छा उपाय समझा.

रिपोर्ट के मुताबिक उनके करीबी ने बताया कि यह निर्णय नताशा के लिए कठिन था, लेकिन उसके और उसके बेटे अगस्त्य के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक था.

बता दें, नताशा तब से अपने बेटे के साथ अपने देश सर्बिया वापस चली गई है. हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. हालांकि, इस दौरान बीसीसीआई ने हैरान करने वाला निर्णय लेते हुए रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास के बाद टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को दे दी और हार्दिक पांड्या की दावेदारी को दरकिनार कर दिया.

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का जैस्मिन वालिया से जुड़ा नाम, नताशा से माफी मांग रहे नेटिजन्स, बोले- शर्म आनी...
Last Updated : Aug 25, 2024, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details