दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड का यह दिग्गज क्रिकेटर भी PM मोदी की जीत से खुश, हिंदी में दी बधाई - Kevin Pietersen Post for Pm Modi - KEVIN PIETERSEN POST FOR PM MODI

Kevin Pietersen congratulates PM Modi : भारत में लोकसभा इलेक्शन 2024 के परिणाम आने के बाद विदेशी क्रिकेटर भी पीएम मोदी को बधाई देने में पीछे नहीं रहे हैं. अब इस इंग्लिश क्रिकेटर ने उनको हिंदी में अपने दिल की बात लिखी है. पढ़ें पूरी खबर...

PM Modi with Kevin Pietersen
केविन पीटरसन पीएम मोदी के साथ (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 8, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Jun 8, 2024, 9:36 AM IST

नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. इतना ही नहीं पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने उन्हें हिंदी में पोस्ट कर बधाई दी है. पीटरसन ने एक्स पर लिखा कि 'भारत का नेतृत्व करने के लिए एक और कार्याकाल हासिल करने के लिए नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई. जब भी भारत आता हूं, देश बेहतर से बेहतर होता जाता है. क्या शानदार काम है सर, शुभकामानाएं और ढेर सारा प्यार

इस पोस्ट के साथ केविन पीटरसन ने एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिला रहे थे. बता दें कि पीटरसन इससे पहले प्रधानमंत्री से कईं बार मिल चुके हैं.

बता दें कि पीटरसन दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए हैं और उन्होंने यहीं पर क्रिकेट सीखा था. इसके बाद जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेला था. अपने करियर में केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए, जिसमें 23 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.

उन्होंने इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 मैच भी खेले और इंडियन प्रीमियर लीग सहित कई देशों में विभिन्न फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और 2018 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेला. फिलहाल पीटरसन क्रिकेट छोड़ने के बाद क्रिकेट कमेंटरी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कनाडा ने रोमांचकर मैच में आयरलैंड को 8 रन से हराया, टी20 वर्ल्ड कप में मिली पहली जीत
Last Updated : Jun 8, 2024, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details