दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अमित रोहिदास से सीएम मोहन चरण माझी ने की मुलाकात, बताया 'ओडिशा का गौरव' - Amit Rohidas - AMIT ROHIDAS

भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी अमित रोहिदास के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने मुलाकात की है. उन्होंने इस मुलाकात के दौरान इस स्टार प्लेयर को ओडिशा का गौरव बताया है. पढ़िए पूरी खबर...

CM Mohan Charan Majhi Meets Amit Rohidas
अमित रोहिदास से सीएम मोहन चरण माझी ने की मुलाकात (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 17, 2024, 7:26 AM IST

Updated : Aug 17, 2024, 7:58 AM IST

भुवनेश्वर: भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी अमित रोहिदास का स्वागत उनके राज्य ओडिशा में धूमधाम से किया गया. अमित से ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को लोक सेवा भवन में मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने अमित की प्रशंसा करते हुए उन्हें "ओडिशा का गौरव" बताया और स्टार खिलाड़ी को ओडिया अस्मिता (ओडिशा आत्म-पहचान) की असली पहचान भी कहा है.

सुंदरगढ़ जिले के सौनामारा गांव में रहने वाले अमित ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में सफलता के बाद से उनका दिल ओडिशा पहुंचने के लिए तरस रहा था. वो भुवनेश्वर पहुंचकर और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मिलकर खुश हैं.

अमित रोहिदास से सीएम मोहन चरण माझी ने की मुलाकात (ANI PHOTOS)

अमित रोहिदास ने जताई अपनी खुशी
ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी अमित रोहिदास ने कहा, 'भारत में भव्य स्वागत पाकर हम बहुत खुश हैं. हमने राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि हम चैंपियन हैं. हमने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की, उन्होंने हमें बहुत प्रेरित किया और हम उनसे मिलकर बहुत खुश हैं. उन्होंने हमसे अपने घरों में पौधे लगाने को भी कहा है. जब हम ओडिशा पहुंचे तो हमारा भव्य स्वागत हुआ. मैंने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से भी मुलाकात की और उन्होंने भी हमें प्रेरित किया. मैं बहुत खुश हूं'.

अमित रोहिदास को किया गया था बैन
आपको बता दें कि अमित रोहितदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ रेड कार्ड देकर मैच से बाहर कर दिया गया था. उसके बाद टीम इंडिया सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेली और मैच को शूटआउट में जीत गई. अमित को इसके बाद अगले मैच में भी बैन कर दिया गया था, जिसका खामियाजा भारत को उठाना पड़ा था. भारत के पास पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल हासिल करने का मौका था लेकिन वो फाइनल में जगह नहीं बना पाई.

ये खबर भी पढ़ें :विनेश ने भावुक पोस्ट से दिए वापसी के संकेत, संघर्ष को याद कर कोच और सपोर्ट स्टाफ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
Last Updated : Aug 17, 2024, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details