दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केकेआर के इस पूर्व खिलाड़ी पर बांग्लादेश में मुकदमा दर्ज, बम ब्लास्ट और फायरिंग का आरोप - Case Against KKR Player - CASE AGAINST KKR PLAYER

पूर्व KKR खिलाड़ी के खिलाफ बांग्लादेश में हत्या का मामला दर्ज किया है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को कई मैचों में जीत दिलाई. इस क्रिकेटर के नाम पर एक जुलूस में फायरिंग, बम विस्फोट और छात्रों को पीटने का मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

KKR player Mashrafe Murtaza
कोलकाता नाइटराइडर्स का फाइल फोटो (X Screenshot)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 11, 2024, 8:25 PM IST

नई दिल्ली :बांग्लादेश में हाल ही में हुए दंगे और सत्ता परिवर्तन से हर कोई वाकिफ है. वहां लोकतंत्र की हत्या के साथ सरकार भी बदल चुकी है और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना तब से भारत में है. दंगे के बाद से अब तक वहां के लोगों पर कड़ा एक्शन लिया जा रहा है. अब कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल चुके देश के एक पूर्व क्रिकेटर पर बांग्लादेश में मुकदमा दर्ज हुआ है.

बांग्लादेश के अब तक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर न सिर्फ पूर्व स्टार क्रिकेटर, बल्कि एक समय आईसीसी रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में टॉप 10 में शामिल गेंदबाज मशरफे मुर्तजा पर हत्या समेत कईं धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मशरफे मुर्तजा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कईं मैच खेल चुके हैं

ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के पूर्व कप्तान के खिलाफ छात्रों के जुलूस में फायरिंग, बम विस्फोट और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उस रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में अवामी लीग केंद्रीय समिति युवा और खेल सचिव पूर्व कप्तान को दर्ज मामले में मशरफे मुर्तजा को नंबर 1 आरोपी बताया गया है.

वह संसद के सचेतक भी थे. उस मामले में उनके पिता गोलम मुर्तजाराव का नाम है. शाकिब अल हसन के खिलाफ एक महीने पहले हत्या का मामला दर्ज किया गया था. ढाका के अदाबार पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में शाकिब के साथ बांग्लादेश के मशहूर अभिनेता फिरदौस अहमद का भी नाम है. इस बार भी मामला शाकिब के पूर्व साथी के नाम है इस मामले में मुर्तजा और उनके पिता के अलावा 88 अन्य लोगों को नामित किया गया है.

मालूम हो कि आरक्षण आंदोलन के दौरान नरैल में छात्रों के जुलूस पर गोलीबारी और बम विस्फोट किये गये थे जुलूस में शामिल लोगों की पिटाई भी की गयी. आरोप है कि मुर्तजा और उसके पिता समेत कई लोगों ने जुलूस पर हथियारों से हमला कर दिया पूर्व बांग्लादेशी स्टार उस सीट से संसद गए थे हालांकि, छात्रों का विरोध जनविरोध में तब्दील होने के बाद पड़ोसी देशों में पासा पलट गया पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में शरण ली है

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details