नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने सोमवार को 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इगोर स्टिमैक को देश की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच पद से हटा दिया.
AIFF के उपाध्यक्ष एनए हारिस की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्हें हटाने का फैसला लिया गया. AIFF ने मीडिया को दिए बयान में कहा, 'बैठक में कार्यवाहक महासचिव सत्यनारायण को निर्देश दिया गया कि वे मौजूदा मुख्य कोच श्री इगोर स्टिमैक को उनकी नियुक्ति समाप्त करने के फैसले से अवगत कराएं'.
2019 में मुख्य कोच नियुक्त किए गए स्टिमैक को पिछले साल खेल की सर्वोच्च संस्था ने कार्यकाल विस्तार दिया था. भारत अपने अंतिम दूसरे दौर के मैच में कतर के खिलाफ 1-2 से हार के बाद विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह नहीं बना सका.
बयान में कहा गया, 'सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफिकेशन अभियान के निराशाजनक परिणाम को देखते हुए, सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की कि टीम को आगे ले जाने के लिए एक नया मुख्य कोच सबसे उपयुक्त होगा. एआईएफएफ सचिवालय द्वारा स्टिमैक को समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है, और उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है'.