दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

नवंबर के दूसरे साप्ताहिक लग्न राशिफल में जानिए किन जातकों के जीवन में आयेगा बड़ा बदलाव - WEEKLY LAGN RASHIFAL

साप्ताहिक राशिफल में जानें इस सप्ताह किनका लग्न दोष होगा दूर.

lagn raashiphal
साप्ताहिक लग्न राशिफल (ETV Bharat)

By IANS

Published : Nov 11, 2024, 5:20 AM IST

साप्ताहिक राशिफल 11 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक लग्नराशि पर आधारित साप्ताहिक राशिफल में जानिए इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी. इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है. आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.

मेष लग्नराशि: इस सप्ताह मेष राशि के जातकों के खर्चों में वृद्धि हो सकती है. इस हफ्ते कामकाज को लेकर भी भाग दौड़ बनी रह सकती है. हफ्ते के मध्य भाग मैं आपकी कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है. व्यापार से जुड़े लोगो को इस हफ्ते कुछ अच्छे लाभ मिल सकते है. जीवन साथी के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा. इस हफ्ते आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ चिंतित हो सकते है. दैनिक वार्तालाप मैं इस हफ्ते वाणी पर संयम रखे. सिरदर्द की शिकायत हो सकती है.

वृषभ लग्नराशि:इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को शुरुआती भाग में अच्छा धन का लाभ प्राप्त हो सकता है. इस हफ्ते आपको आय के नए स्रोत मिल सकते है. इस हफ्ते अचानक आपके लिए यात्रा का योग बन सकता है. इस हफ्ते आपका मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है. इस हफ्ते व्यर्थ के मामलों से दूर बने रहने की सलाह रहेगी. खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखे. दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना कर चलना लाभकारी रहेगा.

मिथुन लग्नराशि: इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों कार्यक्षेत्र में अच्छे लाभ मिलने के योग रहेंगे. प्रेम प्रसंग के लिहाज से यह हफ्ता आपको अच्छे परिणाम दे सकता है. इस हफ्ते आपको अपने दैनिक आय में वृद्धि देखने को मिल सकती है. संतान के साथ आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे. छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता शुभ परिणाम देने वाला बना रहेगा. इस हफ्ते आपकी यात्रा का योग बन सकता है तथा आपके खर्च में वृद्धि संभव है. सेहत का ध्यान रखे पेट से सम्बंधित कोई रोग आपको परेशान कर सकता है.

कर्क लग्नराशि: इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को भाग्य का अच्छा सहयोग मिल सकता है. नौकरी वर्ग के जातकों को इस हफ्ते कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस हफ्ते कार्यक्षेत्र मैं अधिकारी तथा सहकर्मियों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा. धन संबंधी मामले में इस हफ्ते आपको कुछ परिश्रम करना पड़ेगा. संतान के साथ आपके मतभेद संभव है. छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता थोड़ा परेशानी दे सकता है. सुविधाओं पर धन का व्यय हो सकता है.

सिंह लग्नराशि: इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को शुरुआती भाग मैं कुछ मानसिक तथा शारीरिक समस्याएं हो सकती है. धन संबंधी मामलों मैं हफ्ता आपके पक्ष में बना रहेगा. हफ्ते के मध्य भाग में भाग्य आपका सहयोग देगा. इस हफ्ते आपके कुछ अनचाहे खर्च भी हो सकते है. छात्र वर्ग इस हफ्ते उनके परिश्रम का उचित परिणाम मिलेगा. नौकरी वर्ग के लिए हफ्ते का आखरी दिन थोड़ी समस्या दे सकता है. जीवनसाथी का सहयोग आपको मिलेगा.

कन्या लग्नराशि: इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को व्यापार तथा नौकरी के क्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकते है. इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. पारिवारिक लोगों का सहयोग इस हफ्ते आपके लिए मददगार रहेगा. सुख सुविधाओं में वृद्धि के योग रहेंगे। हफ्ते के मध्य में सेहत से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है. हफ्ते के अंतिम भाग मैं आलस्य से बचे अन्यथा आपका कोई जरूरी कार्य अधूरा रह सकता है.

तुला लग्नराशि: इस सप्ताह तुला राशि के जातक अपने खर्च तथा सेहत को लेकर परेशान हो सकते है. इस हफ्ते क्रोध की अधिकता पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न कर सकती है, अतः क्रोध से बचें. कार्यक्षेत्र मैं आपके लिए स्थिति सामान्य बनी रहेगी. अचानक धन लाभ के योग आपके लिए बन सकते है. आपका वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा. छात्र को पढ़ाई को लेकर कोई चिंता बनी रह सकती है.

वृश्चिक लग्नराशि: इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों धन का लाभ मिल सकता है. छात्र वर्ग को अच्छे परिणाम मिलने के योग बने रहेंगे. इस हफ्ते कामकाज को लेकर भाग्य आपके पक्ष में बना रहेगा. संतान के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. पारिवारिक लोगों के साथ प्रेम भाव बढ़ेगा. इस हफ्ते आपकी यात्रा के योग बन सकते है. साझेदारो के साथ मतभेद न हो इसका ध्यान रखे. वैवाहिक जीवन में कुछ समस्या हो सकती है.

धनु लग्नराशि: इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को जीवनसाथी से किसी प्रकार का लाभ मिल सकता है. संतान के साथ आपके सम्बन्ध मधुर बने रहेंगे. इस हफ्ते आपकी सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है. इस हफ्ते आय से संबंधित कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है. इस हफ्ते पारिवारिक लोगों के साथ तालमेल बना कर चलना आपके लिए हितकर रहेगा. हफ्ते अंतिम भाग मैं आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की सलाह रहेगी. सेहत का ध्यान रखे.

मकर लग्नराशि:इस सप्ताह मकर राशि के जातकों का कामकाज को लेकर आत्मविश्वास बहुत बड़ा चढ़ा रहेगा. व्यापारिक वर्ग के लिए यह हफ्ता अच्छे लाभ देने वाला रहेगा. साझेदारी के कार्य से आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. इस हफ्ते माता पिता की सेहत आपको चिंतित कर सकती है. धन लाभ के योग आपके लिए बने रहेंगे. इस हफ्ते किसी भी तरह का निवेश न करने की सलाह रहेगी. छात्र वर्ग के लिए हफ्ता थोड़ा परिश्रम वाला रहेगा.

कुंभ लग्नराशि: इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलने की अच्छी संभावना रहेगी. पारिवारिक लोगों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा. भाई बहनों का सहयोग इस हफ्ते आपको अच्छे लाभ दे सकता है. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपको अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. इस हफ्ते अधिकारी वर्ग के साथ सामंजस्य बना कर चले. माता की सेहत का ध्यान रखे. छात्र वर्ग को अच्छे फल प्राप्त हो सकते है.

मीन लग्नराशि : इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को शुरुआती भाग में कोई शुभ समाचार प्रसन्नता दे सकता है. नौकरी से जुड़े लोगों के लिए यह हफ्ता अच्छे परिणाम दे सकता है. इस हफ्ते आपको अच्छे आर्थिक लाभ मिल सकते है. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा. इस हफ्ते वाणी का उचित प्रयोग आपको लाभ दे सकता है. हफ्ते के अंतिम भाग में आलस्य के कारण कोई काम न बिगड़े इसका पूर्ण ध्यान रखे. व्यर्थ के तनाव से बचने की सलाह रहेगी.

ये भी पढ़ें

Weekly Horoscope: इस सप्ताह देवोत्थान एकादशी, जानें भगवान विष्णु की कृपा से किन जातकों के होंगे हाथ पीले

ABOUT THE AUTHOR

...view details