दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

सोमवती अमावस्या 2024: आज की रात करें ये उपाय, पितरों का मिलेगा आर्शीवाद, मां लक्ष्मी आएंगी आपके घर - Somwati Amavasya 2024 - SOMWATI AMAVASYA 2024

Somwati Amavasya 2024: हिंदू शास्त्र में उदया तिथि का विशेष महत्व है. हर तीज-त्योहार इसी को देखकर मनाए जाते हैं. इसी वजह से सोमवती अमावस्या सोमवार 2 सितंबर को मनाई जा रही है.

SOMWATI AMAVASYA 2024
सोमवती अमावस्या 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2024, 11:45 AM IST

हैदराबाद: पूरे देश में आज सोमवती अमावस्या 2024 मनाई जा रही है. आज के दिन कुछ उपाय करने से देवता, पितरों और मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है. हिंदू शास्त्र में इस अमावस्या को पिठोरी अमावस्या और भाद्रपद अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. यह दिन पितरों को समर्पित होता है. आज के दिन पितरों का तर्पण करना और स्नान-दान करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. जानकारों के मुताबिक आज की शाम कुछ उपाय जरूर करने चाहिए. इससे आपकी तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि सोमवार 02 सितंबर से लेकर मंगलवार 03 सितंबर के सूर्योदय तक सोमवती अमावस्या 2024 रहेगी. इस दौरान स्नान-दान और पूजा-पाठ करना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस दिन मौन रहकर भी स्नान करने से हजार गौदान का फल प्राप्त होता है.

आज के दिन करें ये उपाय

  1. ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने जानकारी दी कि जगत के पालनहार भगवान श्री विष्णु का पीपल के वृक्ष में वास माना जाता है. अत: पीपल की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए और अगर संभव हो तो वृक्ष की 108 परिक्रमा अवश्य करें.
  2. उन्होंने बताया कि पीपल के नीचे एक चौमुखी धी का दीपक भी जलाना चाहिए.
  3. अगर कोई जातक दरिद्रता से ग्रस्त है तो उसे तुलसी की भी 108 परिक्रमा करनी चाहिए. इससे दरिद्रता दूर होती है और आर्थिक संपन्नता आती है.
  4. इसके अतिरिक्त नदी में अगर 5 जलते हुए दिए प्रवाहित किए जाएं तो जातकों के सारे कष्ट समाप्त होते हैं.
  5. संध्याकाल में घर के ईशान कोण में गाय के घी का एक दीपक भी जलाएं.
  6. कर्जा हो गया हो तो उसके लिए अमावस्या के दूसरे दिन से पूर्णिमा तक रोज चंद्रमा को अर्घ्य दें. इससे समृद्धि बढ़ेगी.
  7. अमावस्या वाले दिन किसी जरूरतमंद या गरीब को भरपेट भोजन कराएं.

पढ़ें:सितंबर महीने में कौन-कौन से प्रमुख त्योहार हैं, कब शुरू होगा पितृपक्ष, कब पधारेंगे गणपति बप्पा, जानें - September 2024 Vrat Tyohar list

ABOUT THE AUTHOR

...view details