महामंडलेश्वर ज्योतिष आचार्य डॉक्टर वैभव ऑलोनी ने बताया कि मंगल गृह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह का प्रभाव अवश्य पड़ता है. 1 जून 2024 को मंगल ग्रह दोपहर 3 बजकर 54 मिनट पर मीन राशि से मेष राशि में गोचर करेंगे. स्वयं की राशि में जाने से मंगल गृह 'रुचक' नामक राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. ये योग 12 जुलाई 2024 तक प्रभावी रहेगा. रुचक महायोग बल का प्रतीक होता है और साहस, पराक्रम, बुद्धि के साथ ही पारिवारिक सामंजस्य के लिए शुभ माना जाता है.
1 जून से 5 राशियों का रुचक राजयोग शुरु, मंगल राशि परिवर्तन का 5 राशियों पर होगा बड़ा असर - mangal transit gochar june rashifal - MANGAL TRANSIT GOCHAR JUNE RASHIFAL
1 जून 2024 को मंगल के राशि परिवर्तन से 'रुचक राजयोग' बनने जा रहा है, जो 5 राशियों के जातकों लिए मंगलकारी होगा. गणेश मठ बिछुआ के महामंडलेश्वर ज्योतिष आचार्य डॉक्टर वैभव ऑलोनी ने बताया कि कुछ राशियों को ये योग मालामाल करेगा तो कुछ को कई मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 29, 2024, 10:32 AM IST
|Updated : May 29, 2024, 1:49 PM IST
मेष राशिके जातकों के लिए रुचक राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है. समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापार में लाभ होगा, जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा, हर क्षेत्र में लाभ की संभावना रहेगी.
वृषभ राशि के जातकों के लिए धार्मिक यात्रा का संयोग बना रहा है. खर्च अधिक होगा लेकिन धर्म और पुण्य कार्य बढ़ेंगे, जिससे मानसिक शांति मिलेगी. परिवार के वरिष्ठजनों के सहयोग से रुके हुए काम पूरे होंगे और आर्थिक लाभ होने की संभावना है. विदेशी शिक्षा के लिए शुभ संयोग बन रहे हैं लेकिन जीवनसाथी के साथ मनमुटाव होने की संभावना है.
मिथुन राशि के उन जातकों के लिए शुभ संयोग बन रहा है जो उच्च शिक्षा की उम्मीद रखते हैं. साथ ही आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है. निवेश करने की अगर सोच रहे हैं तो यह अच्छा समय है. संतान प्राप्ति के लिए भी योग बन सकते हैं.
सिंह राशि के जातकों को मंगल के राशि के परिवर्तन से अधिक लाभ होने की उम्मीद है. मंगल सिंह राशि के जातकों के लिए भाग्य के कारक ग्रह माने जाते हैं. ऐसे में सिंह राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा. पैतृक धन संपत्ति में लाभ होने के साथ-साथ करियर में लाभ मिलेगा, व्यापार में वृद्धि होगी और अपनों का साथ मिलेगा लेकिन स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने की जरूरत है.
धनु राशि के जातकों को पहले से बेहतर सम्मान मिलेगा, आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है. उच्च शिक्षा के अवसर बनेंगे और व्यापार में वृद्धि होगी. कोई भी काम करें लाभ मिलेगा.