दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

चैत्र कृष्ण पक्ष त्रयोदशी , योग और ध्यान के लिए है अच्छी तिथि - 7 April

7 April : आज 07 अप्रैल रविवार चैत्र कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है. आज के दिन मासिक शिवरात्रि , चंद्रमा कुंभ राशि व पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र में रहेगा. Masik shivratri , 7 April Panchang . 7 April , april 7 special day in india

Masik shivratri , 7 April Panchang . 7 April , april 7 special day in india
मासिक शिवरात्रि

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 6:05 AM IST

हैदराबाद: आज 07 अप्रैल रविवार के दिन चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है. इस तिथि पर नंदी का अधिकार है, जो भगवान शिव के वाहन हैं. पुराने पापों के प्रायश्चित के साथ योग करने और ध्यान करने के लिए सबसे अच्छा दिन है. आज मासिक शिवरात्रि है. इस तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है.

शुभ कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि और पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र में रहेगा. इस नक्षत्र का विस्तार कुंभ राशि में 20 डिग्री से लेकर 3:20 डिग्री मीन राशि तक है. इसके देवता रुद्र और नक्षत्र स्वामी बृहस्पति है. लड़ाई, छल और संघर्ष या शत्रुओं के विनाश की योजना बनाने, कीटनाशक छिड़कने, आगजनी, कचरा जलाने, विनाश के कार्य या क्रूरता के कार्यों के लिए उपयुक्त है. शुभ कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 17:23 से 18:57 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

  1. 7 अप्रैल का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : चैत्र
  4. पक्ष : कृष्ण पक्ष त्रयोदशी
  5. दिन : रविवार
  6. तिथि : कृष्ण पक्ष त्रयोदशी
  7. योग : ब्रह्म
  8. नक्षत्र : पूर्वभाद्रपदा
  9. करण : वणिज
  10. चंद्र राशि : कुंभ
  11. सूर्य राशि :
  12. सूर्योदय : सुबह 06:26 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 06:57 बजे
  14. चंद्रोदय : सुबह 05.39 बजे (8 अप्रेल)
  15. चंद्रास्त : शाम 5.17 बजे
  16. राहुकाल : 17:23 से 18:57
  17. यमगंड : 12:41 से 14:15

ABOUT THE AUTHOR

...view details