दिल्ली

delhi

ETV Bharat / press-releases

दिल्ली के ओखला इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 25 फायर गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - Fire in Factory in Okhla - FIRE IN FACTORY IN OKHLA

Fire in Factory in Okhla: दिल्ली के ओखला में बीती रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस आग में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

दिल्ली के ओखला इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग
दिल्ली के ओखला इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 1:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके के एक फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल देखा गया जिसके बाद इसकी सूचना फायर को दी गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया. आग रात करीब 1 बजे लगी थी जो करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 4:00 बजे बुझाई गई. बता दे राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी बीते कई दिनों से पड़ रही थी. जिसकी वजह से राजधानी में कई जगहों पर आग की घटनाएं सामने आ रही थी. हालांकि शुक्रवार सुबह से दिल्ली में बारिश हुई है जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

आग लगने के बाद आसपास ऊंची ऊंची लपटे दिखाई देने लगी, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस को दी गई. जिसके बाद मौके पर फायर की गाड़ियों के साथ फायर टीम भी पहुंची. साथ ही स्थानीय पुलिस भी पहुंची. वहीं आग का विकराल रूप देख मौके पर 25 फायर की गाड़ियां पहुंची जिन्होंने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फायर कर्मियों ने करीब 3 घंटे के करीब मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन लाखों के माल का नुकसान हुआ है. आग किन वजह से लगी ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मी के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके बाद ये आग लगी होगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 1:05 पर आग लगने की सूचना औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू इलाके के हरकेश नगर मेट्रो के पास एक फैक्ट्री में मिली थी. इसके बाद मौके पर 25 फायर की गाड़ियों को भेजा गया जिन्होंने आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें-आग लगने के दौरान घर में वेंटिलेशन होने से बच सकती है जान, हादसे के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details