मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / photos

अनमोल माथुर की कला ने छुआ सभी का दिल, जीता इंटरनेशनल टैगार अवार्ड, एक पल को चौंका देंगी ये पेंटिंग्स - Anmol amazing paintings - ANMOL AMAZING PAINTINGS

एमपी के मिनी मुंबई के एक युवक ने इंटरनेशल लेवल पर ख्याति हासिल की है. अनमोल माथुर को विजुअल आर्ट में इंटरनेशनल टैगोर अवार्ड मिला है. इन्हें इंदौर के फ्लुइड आर्टिस्ट के नाम से भी जाना जाता है.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 8:48 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 9:06 PM IST

इंदौर के अनमोल माथुर नाम के युवक ने एक अलग आर्ट के चलते इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाई है.
इंटरनेशनल कार्यक्रम में अनमोल ने हेरिटेज को प्रदर्शित किया.
अनमोल की विजुलअ पेंटिंग ने सभी को किया मनोमहित
अनमोल ने जीता इंटरनेशनल टैगोर अवार्ड.
अनमोल अभी तक 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड कर चुके हैं अपने नाम.
भारतीय हेरिटेज को विश्व के अलग-अलग हेरिटेज के साथ किया प्रदर्शित
कई और अवार्ड भी अनमोल अपने नाम कर चकु हैं.
पेंटिंग की एक-एक बारीकी ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया.
पेंटिंग में दिख रही रेत, बांसूरी और मोर पंख का मिश्रण
अभी तक 1 लाख से ज्यादा पेंटिंग बना चुके हैं अनमोल
अनमोल की पेंटिंग देख हर कोई रह गया दंग, पद्म श्री अवार्ड उनका अगला ड्रीम है.
Last Updated : Apr 13, 2024, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details