मोराजी देसाई के नाम सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड है.. पी. चिदंबरम ने 9 बार केंद्रीय बजट पेश किया है.. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री के रूप में 8 बार बजट भाषण पढ़ा था.. सीडी देशमुख ने 7 बार बजट पेश किया था.. यशवंत सिन्हा ने भी 7 बार बजट पेश किया है.. पूर्व पीएम नमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के तौर पर 6 बार बजट पेश किया.. यशंवत राव चौहान ने ने 5 बार केंद्रीय बजट पेश किया था.. अरुण जेटली ने भी संसद में 5 बार बजट पेश किया था.. निर्मला सीतारमण इस बार लगातार छठी बार बजट पेश करेंगी.