निधि शर्मा पंचकूला की रहने वाली हैं और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक पहचाना हुआ नाम हैं.. निधि शर्मा अब तक कई पॉपुलर हरियाणवी गानों में परफॉर्म कर चुकी हैं.. निधि सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं.. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर निधि शर्मा के 178K फॉलोअर हैं.. होली के रंग में निधि शर्मा ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.. निधि शर्मा का गाना Gabbar Bhi Nachega को 88M से ज्यादा Views मिल चुके हैं.. निधि अब तक कई सुपरहिट हरियाणवी सिंगर के साथ काम कर चुकी हैं.. बीजेपी रणनीति के तहत सभी क्षेत्र के लोगों को पार्टी में जगह देती है. निधि शर्मा म्यूजिक इंडस्ट्री से हैं.. निधि शर्मा का एक और गाना Sher Gelya Yaari भी काफी लोकप्रिय हुआ है. इस गाने के यूट्यूब पर 23M Views हैं.. ये तस्वीर भी निधि ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. जिसमें वो बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं.