उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / photos

उत्तराखंड में इन दिग्गजों ने डाले वोट, देखिए लोकतंत्र के महापर्व की खास तस्वीरें - UTTARAKHAND LOK SABHA ELECTION 2024

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है. राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम प्रत्याशियों और नेताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में वोट देकर अपनी भागीदारी निभाई. वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी अपना वोट दिया.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 4:24 PM IST

सीएम पुष्कर धामी ने परिवार संग खटीमा के नगरा तराई में वोट डाला.
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट में मतदान किया.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के माजरा स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया.
पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मसूरी विधानसभा सीट के बूथ संख्या 83 पर बेटी आरुषि निशंक और विदुषी निशंक के साथ वोट डाला.
टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नरेंद्रनगर में मतदान किया.
टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल मसूरी में मतदान किया.
बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कोट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोला में अपना मत डाला.
पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने थलीसैंण के भटकोट में वोट दिया.
नैनीताल उधमसिंह नगर से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने अल्मोड़ा के रानीखेत में मतदान किया.
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अपनी धर्मपत्नी संग कालाढूंगी विधानसभा के गैबुआ स्थित बूथ पर वोट डाला.
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के दुगालखोला के पंचायत घर के बूथ में वोट डाला.
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने परिवार संग अपने पैतृक गांव लोब के प्राथमिक विद्यालय में जाकर मताधिकार का प्रयोग किया.
हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने अपनी धर्मपत्नी और बेटियों के साथ देहरादून में मतदान किया.
हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में मतदान किया.
वोट डालने के बाद अपनी बेटी संग पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने फोटो खिंचवाई.
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में अपना मत डाला.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में मतदान किया.
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के जनता इंटरमीडिएट कॉलेज रमाडांग में मतदान किया.
कांग्रेस नेता और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने अपने क्षेत्र में जाकर वोट दिया.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर के अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज में अपने मत का प्रयोग किया.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेड़ियाखाल में वोट डाला.
मसूरी विधानसभा के पथरियापीर मतदान केंद्र में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने धर्मपत्नी निर्मला जोशी के साथ मतदान किया.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने परिवार समेत राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय छडायल-सुयाल हरिपुर नायक में वोट डाला.
देहरादून में अजय कोठियाल ने अपने पिताजी एसएस कोठियाल के साथ गुरु राम राय स्कूल वसंत विहार स्थित मतदान केंद्र में वोट दिया.
योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार के कनखल स्थित दादू बाग में अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ मताधिकार का प्रयोग किया.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी अपने परिवार संग वोटिंग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details