भारतीय सैन्य अकादमी में परेड करते हुए मंच के सामने सलामी देते कैडेट. अकादमी में चेटवुड भवन के सामने शानदार परेड करते कैडेट. परेड में निरीक्षण के लिए गाड़ी पर जाते नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज और अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन. आईएमए पासिंग आउट परेड की सलामी लेते नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज. सेना प्रमुख अशोक राज नेपाली सैन्य अफसर से हाथ मिलकर बात करते हुए. अकादमी से पास आउट नेपाल के कैडेट के कंधों से कवर हटाकर सितारे लगाते अशोक राज. अकादमी में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले मेडल विजेताओं को सम्मानित करते नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज. परेड के दौरान कैडेट्स को संबोधित करते नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज. कैडेट को फ्लैग सौंपते सेना प्रमुख अशोक राज. परेड के दौरान कैडेट से बातचीत कर सम्मानित करते हुए सेना प्रमुख. निरीक्षण के बाद मंच की तरफ लौटते नेपाल के सेना प्रमुख और अकादमी के कमांडेंट. नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज अकादमी से पास आउट होकर अफसर बनने वाले नेपाली सैन्य अधिकारी और उनके परिवार के साथ फोटो खिंचवाते. नेपाली सैन्य अफसर और उनके परिजन