उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / photos

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड 2024, देखिए शौर्य, साहस और सफलता की खूबसूरत तस्वीरें - IMA PASSING OUT PARADE 2024

देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी में पीपिंग और ओथ सेरेमनी के बाद 456 जेंटलमैन कैडेट सेना में बतौर अफसर शामिल हुए. अकादमी से 35 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट हुए. इस बार पास आउट परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज परेड की सलामी ली. (फोटो सोर्स- IMA)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

भारतीय सैन्य अकादमी में परेड करते हुए मंच के सामने सलामी देते कैडेट (फोटो सोर्स- IMA)
अकादमी में चेटवुड भवन के सामने शानदार परेड करते कैडेट (फोटो सोर्स- IMA)
परेड में निरीक्षण के लिए गाड़ी पर जाते नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज और अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन (फोटो सोर्स- IMA)
आईएमए पासिंग आउट परेड की सलामी लेते नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज (फोटो सोर्स- IMA)
सेना प्रमुख अशोक राज नेपाली सैन्य अफसर से हाथ मिलकर बात करते हुए (फोटो सोर्स- IMA)
अकादमी से पास आउट नेपाल के कैडेट के कंधों से कवर हटाकर सितारे लगाते अशोक राज (फोटो सोर्स- IMA)
अकादमी में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले मेडल विजेताओं को सम्मानित करते नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज (फोटो सोर्स- IMA)
परेड के दौरान कैडेट्स को संबोधित करते नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज (फोटो सोर्स- IMA)
कैडेट को फ्लैग सौंपते सेना प्रमुख अशोक राज (फोटो सोर्स- IMA)
परेड के दौरान कैडेट से बातचीत कर सम्मानित करते हुए सेना प्रमुख (फोटो सोर्स- IMA)
निरीक्षण के बाद मंच की तरफ लौटते नेपाल के सेना प्रमुख और अकादमी के कमांडेंट (फोटो सोर्स- IMA)
नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज अकादमी से पास आउट होकर अफसर बनने वाले नेपाली सैन्य अधिकारी और उनके परिवार के साथ फोटो खिंचवाते (फोटो सोर्स- IMA)
नेपाली सैन्य अफसर और उनके परिजन (फोटो सोर्स- IMA)

ABOUT THE AUTHOR

...view details