दुबई:संयुक्त अरब अमीरात का दुबई एशिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. दुनियाभर के लोग यहां प्रॉपर्टी खरीदने के लिए उत्सुक रहते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में 29,700 भारतीयों के पास सबसे ज्यादा 35 हजार प्रॉपर्टीज हैं. इसके बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान का नंबर आता है.
अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता संगठन 'ऑर्गनाइज़्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट' की 'दुबई अनलॉक्ड' टाइटल वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि दुबई की पैंतीस हजार प्रॉपर्टीज के मालिक 29 हजार 700 भारतीय नागरिक हैं. इस रिपोर्ट को दुनिया की 70 से अधिक पत्रकारिता संस्थाओं और पत्रकारों ने मिलकर तैयार किया है.
इस रिपोर्ट में दुबई की रियल एस्टेट मार्केट में पूंजी निवेश करने वाले कई नाम और उनसे जुड़ी बातें सामने आई हैं. इस रिपोर्ट में ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने दुबई में सैंकड़ों की संख्या में प्रॉपर्टी खरीद रखी हैं. इनमें नेता और कई क्रिमिनल भी शामिल हैं.
क्या है दुबई अनलॉक?
'दुबई अनलॉक' दुबई में रियल एस्टेट के मालिकों की एक इंटरनेशनल इंवेस्टिगेशन प्रोजेक्ट है. इसमें 70 से अधिक मीडिया आउटलेट्स शामिल हैं. यह बताता है कि मिडिल ईस्ट्रन फाइनेंशियल हब में किसके पास क्या है और कैसे शहर ने दुनिया भर में सैंकड़ों क्रिमिनलों के लिए अपने दरवाजे खोले हैं?
दुबई अनलॉक अन्य जांचों से कैसे अलग है?
दुबई को सालों से अवैध कैश के शोधन के लिए एक अहम डेस्टिनेशन माना जाता है. इसके रियल एस्टेट बाजार में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए पैसा निवेश किया जाता है. जहां एक ओर अन्य जांचों ने स्पेसिफिक क्षेत्रों और देशों के लोगों की संपत्ति होल्डिंग्स पर ध्यान केंद्रित किया है. वहीं, दुबई अनलॉक का फोक्स वैश्विक स्तर पर शहर में प्रॉपर्टी खरीदने वालों पर है.
इसकी रिपोर्ट 2020 और 2022 में बड़े पैमाने पर लीक हुए संपत्ति रिकॉर्ड के अपडेट डेटा पर आधारित है. रिपोर्टरों ने दुबई के सैकड़ों संपत्ति मालिकों की पहचान की है. इनमें कथित मनी लॉन्ड्रर्स और ड्रग माफियाओं से लेकर भ्रष्टाचार के आरोपी राजनीतिक हस्तियां शामिल हैं.
दुबई मनी लॉन्ड्रिंग का सेंटर क्यों है?
दुबई एकमात्र ऐसा शहर नहीं है जहां अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को रियल एस्टेट के माध्यम से अपने पैसे को व्हाइट करने के लिए जाना जाता है. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यहां कई ऐसी चीज हैं, जो उन लोगों को आकर्षित करती हैं, जो कानून प्रवर्तन या प्रतिबंधों से भाग रहे हैं.