वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे काफी रोचक होता जा रहा है. पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच जबरदस्त डिबेट शुरू हो चुकी है. बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के इन दोनों उम्मीदवारों के बीच दूसरी डिबेट की संभावना उस समय खत्म हो गई जब डॉनल्ड ट्रंप ने इस बात का ऐलान किया कि वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ एक और बहस में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने मंगलवार को हैरिस के साथ बहस जीती, हालांकि कुछ सर्वे इस दावे को खारिज कर रहे हैं.
कमला हैरिस को आडे़ हाथ लेते हुए ट्रंप ने कहा कि जब कोई पुरस्कार विजेता लड़ाई हार जाता है तो उसके मुंह से सिर्फ एक ही शब्द निकलता है और वह है मुझे दोबारा मैच लड़ना है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सर्वे से साफ पता चल रहा है कि मैंने मंगलवार रात को डेमोक्रेट्स उम्मीदवार और कॉमरेड कमला हैरिस के खिलाफ बहस जीत ली है और इसके तुरंत बाद उन्होंने दूसरी बहस करने को कहा. पूर्व राष्ट्रपति ने दावा किया कि मंगलवार रात हैरिस के साथ चर्चा और राष्ट्रपति बाइडेन के साथ जून में हुई बहस में आव्रजन और मुद्रास्फीति जैसे विषयों पर 'बहुत विस्तार से' अपना पक्ष रखा. ट्रंप ने बाइडेन-हैरिस प्रशासन पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने देश को 'बर्बाद' कर दिया है.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कमला हैरिस और क्रुक्ड जो ने हमारे देश को तबाह कर दिया है. बिना जांच के लाखों अपराधी और मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग अमेरिका में घुस रहे हैं. इसके साथ-साथ मुद्रास्फीति ने हमारे मध्यम वर्ग को भी दिवालिया बना दिया है. जो के साथ पहली बहस और कॉमरेड हैरिस के साथ दूसरी बहस के दौरान इस पर बहुत विस्तार से चर्चा की गई.