दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हवा में टकराए मलेशियाई नौसेना के 2 हेलीकॉप्टर, 10 की मौत - Two Malaysian Navy Choppers Collide - TWO MALAYSIAN NAVY CHOPPERS COLLIDE

Malaysian Navy Choppers Collide: मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए. जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद एक हेलीकॉप्टर रनिंग ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दूसरा पास के एक स्विमिंग पूल में जा गिरा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 10:35 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 10:45 AM IST

कुआलालंपुर:रॉयल मलेशियन नैवी सेलेब्रेशन कार्यक्रम के लिए रिहर्सल कर रहे मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए. स्थानीय मीडिया ने बताया कि दोनों हेलीकॉप्टरों में चालक दल के कम से कम 10 सदस्य सवार थे. यह दुर्घटना मलेशिया के लुमुट शहर के पास हुई, जहां एक नौसेना बेस भी है.

विमानों की टक्कर और फिर उसके बाद हुई दुर्घटना की फुटेज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हेलीकॉप्टर का रोटर दूसरे हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिससे दुर्घटना हुई.जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद एक हेलीकॉप्टर रनिंग ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दूसरा पास के एक स्विमिंग पूल में जा गिरा.

हादसे में 10 लोगों की मौत
वहीं, हादसे को लेकर पेराक फायर और रेस्क्यू विभाग ने मलेशियाई फ्री प्रेस से कहा कि लुमुट में दुर्घटना के बाद 10 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज आउटलेट ने विभाग के हवाले से कहा, 'विभाग को पेराक के मंजुंग में लुमुट रॉयल मलेशियाई नौसेना स्टेडियम में एक हेलीकॉप्टर घटना के संबंध में सुबह 9.50 बजे एक इमरजेंसी कॉल मिली थी.' उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को निकालने का काम जारी है.

नौसेना की वर्षगांठ के प्रोग्राम के लिए अभ्यास
इस घटना को लेकर रॉयल मलेशियाई नौसेना ने भी एक बयान जारी किया है. नौसेना कहा कि मॉडल HOM (M503-3) और फेनेक (M502-6) हेलीकॉप्टर स्थानीय समयानुसार सुबह 9:32 बजे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. दोनों हेलिकॉप्टर 3 से 5 मई तक होने वाले नौसेना की 90वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम के लिए अभ्यास कर रहे थे.

जांच पैनल का होगा गठन
नौसेना ने आगे बताया कि HOM (M503-3) हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे और बाकी तीन लोग फेनेक (M502-6) में सवार थे. सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत की पुष्टि हो गई और बाद में उन्हें पहचान के लिए लुमुट रॉयल मलेशियाई नेवी बेस सैन्य अस्पताल ले जाया गया. देश की नौसेना ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक जांच पैनल का गठन किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 23, 2024, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details